हैदराबाद :कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टरार फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. फिल्म बीती 29 जून को रिलीज हुई थी और 11 जुलाई को अपनी रिलीज के 13वें दिन में चल रही है. फिल्म ने इन 12 दिनों में घरेलू सिनेमाघरों में तकरीबन 70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म मेकर्स और कार्तिक-कियारा ने फैंस को बताया है कि उनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. आइए जानते हैं अभी तक इन 12 दिनों में फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन कर लिया है.
कार्तिक-कियारा ने जाहिर की खुशी
कियारा आडवाणी ने फिल्म सत्यप्रेम की कथा के वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, 'सत्यप्रेम की कथा को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद'.