दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Satyaprem Ki Katha: कार्तिक-कियारा की फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट अनाउंस, निर्माताओं ने नया पोस्टर किया शेयर - सत्यप्रेम की कथा मूवी पोस्टर

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का नया पोस्टर फिल्म के निर्माताओं ने फैंस के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की डेट भी अनाउंस कर दी है.

satyaprem ki katha
सत्यप्रेम की कथा का पोस्टर हुआ रिलीज, ट्रेलर की डेट अनाउंस

By

Published : Jun 4, 2023, 1:40 PM IST

मुंबई:आगामी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के निर्माताओं ने रविवार को एक नए पोस्टर का अनावरण किया. और अपनी फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर रिलीज की तारीख की घोषणा की. फिल्म के एक्टर्स कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी ने फिल्म का नया पोस्टर अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, 'आज के बाद तू मेरी रहना #SatyaPremKiKatha trailer out tomorrow at 11.11 AM'.

समीर विधवाओं द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. नए पोस्टर में दोनों कलाकार एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. पोस्टर में दोनों की केमेस्ट्री काफी खूबसूरत लग रही है. 'सत्यप्रेम की कथा' का ऑफिशियल ट्रेलर 5 जून 11.11 AM पर रिलीज होगा. नए पोस्टर के रिलीज होते ही प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में तारिफों की बौछार कर दी.

एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, '2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म'. एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'सो सो एक्साइटेड'. एक यूजर ने लिखा, 'मेरे सत्तू और कथा'. हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का 'नसीब से' ट्रैक को रिलीज किया था. जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया. गाने में कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री को खूबसूरती से दिखाया गया है. कियारा-कार्तिक के अलावा फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी हैं. यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढ़ें: SPKK Wrap UP : कार्तिक-कियारा ने पूरी की 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details