मुंबई: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर सत्यप्रेम की कथा 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जो कि 29 जून को रिलीज होने वाली है, हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर्स कार्तिक और कियारा ने एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट अटेंड किया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. म्यूजिक कॉन्सर्ट में उन्होंने अपनी फिल्म के गाने 'आज के बाद...' पर बहुत ही खूबसूरत डांस किया. उनके इस जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखकर वहां मौजूद फैंस भी गाने पर थिरकने पर मजबुर हो गए.
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म की रिलीज से पहले दोनों को मुंबई में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट में देखा गया था. जहां उन्होंने अपनी खूबसूरत परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी. कॉन्सर्ट के लिए कियारा ने एक खूबसूरत ऑफ-शोल्डर रेड ड्रेस पहनी और कार्तिक स्वेटशर्ट और जींस पहनकर अपने लुक को कैजुअल रखा.