मुंबईःबॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 2' की अपार सफलता से गदगद हैं. सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शक जहां बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं फिल्म शानदार कमाई भी कर रही है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्तिक आर्यन (रुह बाबा) ने मंजूलिका (तब्बू) संग तस्वीर शेयर की है. बता दें कि, कार्तिक ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'बेस्टीज रूह बाबा और मंजूलिका संग रुह बाबा वर्ल्ड टॉप पर महसूस कर रहे हैं'.
आगे बता दें कि कार्तिक की इस पोस्ट को जहां फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, तब्बू ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा 'डरना मना है'. एक अन्य फैंस ने लिखा 'लव द बॉन्ड ऑफ रुह बाबा एंड मंजू'. गौरतलब है कि हाल ही में 'भूल भुलैया 2' के निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म की सफलता से खुश होकर कार्तिक को एक बेशकीमती गिफ्ट किया है. भूषण कुमार ने कार्तिक को भारत की पहली जीटी ऑरेंज कलर की पॉश मैकलारेन कार गिफ्ट दी है.
मंजूलिका संग मास्क लगाकर बैठे नजर आए रुह बाबा, तब्बू ने कहा- डरना मना है - Rooh Baba and Manjulika seen together
कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. इसी बीच एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक्ट्रेस तब्बू के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार तस्वीर शेयर की है.
Karthik Aryan shared a pic