दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Satyaprem Ki Katha’s scene LEAKED : 'सत्यप्रेम की कथा' से कार्तिक-कियारा की शादी का सीक्वेंस लीक, फटाफट देखें Video

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. इस बीच फिल्म का वीडियो लीक को हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार्तिक और कियारा एक साथ नजर आ रहे हैं.

Satyaprem Ki Katha’s scene LEAKED
'सत्यप्रेम की कथा का सीन लीक

By

Published : Mar 30, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 8:57 AM IST

मुंबई : कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी, जो 'भूल भुलैया-2' में अपनी जादुई केमिस्ट्री में एक साथ नजर आए थे, के फैंस को आगामी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मेकर्स समय-समय पर फिल्म को लेकर कुछ एक्साइटिंग अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. हांलाकि फैंस का एक्साइटमेंट उस समय बढ़ गया, जब 'सत्यप्रेम की कथा' के सेट से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की शादी का सीक्वेंस सोशल मीडिया पर लीक हो गया.

दरअसल, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को शादी के गेटअप में दिखाते हुए 'सत्यप्रेम की कथा' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. लीक में कियारा और कार्तिक को फिल्म के वेडिंग सीन में दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है. इस लुक में दोनों एक-दूसरे के साथ प्यारे लग रहे हैं. इस सीन में दोनों पेस्टल वेडिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

वायरल सीन में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी सात फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सिंपल पेस्टल वेडिंग आउटफिट में यह शादी का सीन का शूट किया है. इस सीन ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ा दिया है.

फिल्म के बारे में
'सत्यप्रेम की कथा' समीर विद्वांस की पहली हिंदी निर्देशित फिल्म होगी. इससे पहले उन्होंने 'टाइम प्लीज' (2013), 'धुरला' (2020), 'डबल सीट' जैसी कई हिट मराठी फिल्मों के निर्देशन किए हैं. 'सत्यप्रेम की कथा' की बात करें तो समीर विद्वांस की यह आगामी फिल्म एक हिंदी लैंग्वेज में म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी एक बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए दिखेंगे. बता दें कि मेकर्स ने पहले फिल्म का ओरिजनल टाइटल 'सत्यनारायण की कथा' दिया था, लेकिन विवाद के कारण इसे बदलकर 'सत्यप्रेम की कथा' कर दिया गया.

फिल्म के कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें कियारा और कार्तिक के अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साजिद नाडियाडवाला की निर्मित यह फिल्म 29 जून, 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें :सत्यप्रेम की कथा की रिलीज डेट आउट, इस दिन बड़े पर्दे पर छाएगी कार्तिक और कियारा की फिल्म

Last Updated : Mar 30, 2023, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details