मुंबई : कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी, जो 'भूल भुलैया-2' में अपनी जादुई केमिस्ट्री में एक साथ नजर आए थे, के फैंस को आगामी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मेकर्स समय-समय पर फिल्म को लेकर कुछ एक्साइटिंग अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. हांलाकि फैंस का एक्साइटमेंट उस समय बढ़ गया, जब 'सत्यप्रेम की कथा' के सेट से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की शादी का सीक्वेंस सोशल मीडिया पर लीक हो गया.
दरअसल, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को शादी के गेटअप में दिखाते हुए 'सत्यप्रेम की कथा' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. लीक में कियारा और कार्तिक को फिल्म के वेडिंग सीन में दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है. इस लुक में दोनों एक-दूसरे के साथ प्यारे लग रहे हैं. इस सीन में दोनों पेस्टल वेडिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
वायरल सीन में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी सात फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सिंपल पेस्टल वेडिंग आउटफिट में यह शादी का सीन का शूट किया है. इस सीन ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ा दिया है.