कर्नाटक : 'मक्खी' फेम स्टार किच्छा सुदीप ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चित्रदुर्ग के मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने यह प्रचार भाजपा के उम्मीदवार एस. थिप्पेस्वामी के लिए किया है.
ट्विटर हैंडल पर सुदीप का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सुदीप को मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एस थिप्पेस्वामी के लिए प्रचार करते हुए देखा जा सकता है. एक्टर एक गाड़ी पर के ऊपर खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. वह भाजपा के कई नेताओं से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सुदीप ने सड़क पर जमा हुई भीड़ को फ्लाइंग किस देते हुए भी देखा गया.
भाजपा उम्मीदवार के प्रचार के लिए सुदीप ने व्हाइट टी-शर्ट पहना था, जिसे उन्होंने प्रिंटेड ब्लैक शर्ट और डेनिम के साथ पेयर किया था. उन्होंने डार्क सनग्लासेज भी पहने थे. एक्टर ने कर्नाटक चुनाव से पहले बार भाजपा के लिए प्रचार किया. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई 2023 को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.
इस महीने की शुरुआत में, सुदीप ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था, जिसमें सुदीप ने कहा था, 'मुझे यहां आने की कोई आवश्यकता नहीं थी. मैं यहां किसी स्टेज या पैसे के लिए नहीं आया हूं. मैं यहां केवल एक व्यक्ति तौर पर आया हूं. मेरे मन में सीएम मामा (बोम्मई) के लिए बहुत सम्मान है. इसलिए मैं घोषणा कर रहा हूं कि मैं बोम्मई सर को अपना पूरा समर्थन दे रहा हूं. एक नागरिक के रूप में मैं पीएम मोदी द्वारा लिए गए कुछ फैसलों का पूरी तरह से सम्मान करता हूं. इसका मेरे यहां बैठने से कोई लेना-देना नहीं है.'
यह भी पढ़ें :Karnataka CM Nomination : सीएम बोम्मई का नामांकन से पहले रोड शो, नड्डा सहित और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप हुए शामिल