मुंबई : भारत के दक्षिण राज्य कर्नाटक में बीती 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 224 सीटों पर वोटिंग हुई थी. वहीं, अब 13 मई को कर्नाटक चुनाव के रुझान लगभग सामने आ चुके हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के सामने घुटने टेक दिये हैं. कांग्रेस की इस जीत से पार्टी के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इधर, लंबे अरसे बाद मिली जीत पर कांग्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स में बीजेपी पर भी तीखे मीम्स देखें जा रहे हैं.
बता दें, रूझानों में कांग्रेस ने 130 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं बीजेपी 70 का आंकड़ा भी पार करती नहीं दिख रही है. बता दें, कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा (113) पहले ही पार कर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी है.
इधर, कांग्रेस की इस जीत से पार्टी और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. खबर लिखने तक अगर सीटों की गिनती की बात करें तो कांग्रेस को 131, बीजेपी 64, जेडीएस 21 और अन्य को 7 सीटें मिली हैं.