मुंबई: हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा'...देश के वीर सपूतों ने काली नजर से देखने वाले दुश्मनों को कई बार धूल चटाई है. डटकर लड़ना हो या अपनी देशभक्ति से उनकी आत्मा को परास्त करना हो, कारगिल युद्ध.. सिर्फ एक युद्ध नहीं, बल्कि भारतीय जवानों के साहस और जांबाजी का उदाहरण है, जिसे आज जानकर मन गर्व से भर जाता है और सीना 56 इंच का हो जाता है. 26 जुलाई 1999 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध को देश कभी नहीं भूल सकता है. ऐसे में फिल्म जगत बहादुरी के किस्से को बड़े पर्दे पर उतारने में पीछे नहीं रहा है. आइए इस गौरवान्वित कर देने वाली फिल्मों को देखते हैं.
LOC कारगिल (2003)
'ऑपरेशन विजय' के नाम से फेमस विजय दिवस पर 2003 में 'एल ओ सी कारगिल' फिल्म बनी थी. अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, सैफ अली खान और सुनील शेट्टी समेत मल्टी स्टारर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
धूप (2003)
संजय कपूर, गुल पनाग, ओम पुरी और रेवती स्टारर फिल्म, कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के जीवन संघर्षों पर बनी है. 'धूप' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
लक्ष्य (2004)
ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'लक्ष्य' में कारगिल युद्ध को दिखाया गया था. फिल्म को बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था.