हैदराबाद :रोहित शेट्टी सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त 'सिंघम अगेन' को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं. रोहित शेट्टी फुल ऑफ एक्शन फिल्म सिंघम अगेन के स्टारकास्ट की एक के बाद एक फर्स्ट लुक आउट कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म से बॉलीवुड के एक्शन कुमार यानि अक्षय कुमार का डेडली फर्स्ट लुक सामने आया था. अक्षय कुमार अपने इस फर्स्ट लुक में आसमान में झूल रहे हेलीकॉप्टर के बाहर लटके हुए दिखाई दिए थे. अब 8 नवंबर को रोहित शेट्टी ने अपनी इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का फर्स्ट लुक शेयर किया है. रोहित शेट्टी के कॉप जोनर की इस फिल्म में कई स्टार्स एक्शन करते दिखेंगे.
रोहित शेट्टी ने करीना की तारीफ की
रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन से करीना कपूर खान का फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, सिंघम के पीछे की ताकत अवनी बाजीराव सिंघम से मिलिए, हमने साल 2007 में पहली बार साथ में काम किया, अब तक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और सिंघम रिटर्न्स और अब काम कर रहे हैं अपने चौथे प्रोजेक्ट सिंघम अगेन पर, 16 साल का साथ और कुछ भी नहीं बदला, बेबो आज भी वैसी ही हैं, सिंपल, स्वीट और हार्डवर्किंग.
इससे पहले दीपिका पादुकोण ने फिल्म मेकर रोहित शेट्टी और फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन के साथ स्टार हसबैंड का फर्स्ट लुक जारी किया था. दीपिका ने पति रणवीर सिंह का फिल्म सिंघम अगेन से फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा था, सिंघम अगेन, रणवीर सिंह. वहीं, रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह का पोस्टर जारी कर लिखा था, हम सबका फेवरेट खूंखार सिंबा इज बैक, सिंघम अगेन. वहीं, अजय देवगन ने लिखा है, आला रे आला, सिंबा आला, सिंघम अगेन से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आउट.