मुंबई : बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में बेबो एक अजीबो-गरीब केक काटती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल करीना फिजी गॉब्लेट फुटवियर को प्रमोट करने के लिए मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुईं. इस इवेंट में वह एक जूते के आकार के केक को देखकर हैरान हो गई थीं.
वायरल वीडियो में करीना के सामने एक टेबल पर एक असली सैंडल और उसके बगल में उसी डिजाइन का एक केक रखा था. वह दोनों को देखकर कन्फ्यूज थी कि कौन-सा केक है और असली सैंडल. बेबो ने हाथ में चाकू लेकर हिचकिचाते हुए केक काटा. यहां तक कि उन्होंने केक के टुकड़े को सूंघा भी. करीना ने प्रेस मीट में सभी को हंसाते हुए कहा, 'मुझे इसे खाने में डर लग रहा है.' बेबो का यह स्टेटमेंट सुनकर सभी वहां हंस पड़ते हैं.