दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kareena Kapoor : इवेंट में हाइपर-रियलिस्टिक शू केक देख हैरान हुईं 'बेबो', कहा- 'मुझे इसे खाने में भी डर लग रहा है' - hyper realistic shoe cake

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर फिजी गॉब्लेट फुटवियर को प्रमोट करने के लिए मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुईं. इस इवेंट में वह एक जूते के आकार के केक को देखकर हैरान हो गई थीं.

Kareena Kapoor
करीना कपूर

By

Published : Mar 29, 2023, 8:29 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में बेबो एक अजीबो-गरीब केक काटती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल करीना फिजी गॉब्लेट फुटवियर को प्रमोट करने के लिए मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुईं. इस इवेंट में वह एक जूते के आकार के केक को देखकर हैरान हो गई थीं.

वायरल वीडियो में करीना के सामने एक टेबल पर एक असली सैंडल और उसके बगल में उसी डिजाइन का एक केक रखा था. वह दोनों को देखकर कन्फ्यूज थी कि कौन-सा केक है और असली सैंडल. बेबो ने हाथ में चाकू लेकर हिचकिचाते हुए केक काटा. यहां तक ​​कि उन्होंने केक के टुकड़े को सूंघा भी. करीना ने प्रेस मीट में सभी को हंसाते हुए कहा, 'मुझे इसे खाने में डर लग रहा है.' बेबो का यह स्टेटमेंट सुनकर सभी वहां हंस पड़ते हैं.

स्पेशल इवेंट के लिए करीना कपूर ने ऑरेंज कलर के वन-शोल्डर आउटफिट को सेलेक्ट किया है. इस आउटफिट पर मिनिमल मेकअप में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस ड्रेस पर उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे.

करीना कपूर का वर्क फ्रंट
फैंस करीना कपूर को रिया कपूर की आने वाली फिल्म 'द क्रू' में देखेंगे. इसमें उनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ भी दिखाई देंगे. उनके पास फिल्म मेकर सुजॉय घोष की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म भी है जो 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित है, जिसमें बेबो संग जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी हैं. उनके पाइपलाइन में हंसल मेहता की निर्देशत अगली अनटाइटल्ड फिल्म भी है.

यह भी पढ़ें :The Crew Shooting: रिया कपूर ने शुरू की 'द क्रू' की शूटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details