मुंबई:करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का प्रीमियर 67वें बीएफआई (ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट) लंदन फिल्म फेस्टिवल में होने से एक्ट्रेस काफी खुश और एक्साइटेड हैं. यह फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट और एकता कपूर ने प्रोड्यूस की है. आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ करीना प्रोड्यूसर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.
करीना ने लिखा इमोशनल नोट
करीना कपूर अपने डिजिटल डेब्यू 'जाने जान' की सफलता का आनंद ले रही हैं. वहीं साथ ही बेबो अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के लिए तैयारी कर रही है. इसके साथ ही करीना इस बात से काफी एक्साइटेड हैं उनकी इस फिल्म का प्रीमियर BFI लंदन में हुआ. इस बात से खुश करीना ने अपने फैंस के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर करने के साथ ही एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा.
ऐसे कैरेक्टर का इंतजार कर रही थी
करीना ने कैप्शन लिखा,'जस एक ऐसा किरदार था जिसे निभाने का मैं पिछले 23 वर्षों से इंतजार कर रही थी, इस तरह की थ्रिलर फिल्मों की फैन होने के नाते 'प्राइम सस्पेक्ट' में करमचंद से लेकर हेलेन मिरेन तक, 'हरक्यूल पोयरोट' में अगाथा क्रिस्टी से लेकर मारे ऑफ में केट विंसलेट तक सब कुछ देखा. हंसल और एकता ने मुझे 25 पन्नों की नरेशन दी जिसे मैंने रात 1 बजे पढ़ना शुरू किया, और मुझे पता था कि मुझे वह कैरेक्टर मिल गया जिसे मैं निभाना चाहती थी'.