हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पावरपैक एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में रिलीज हुई 'जाने जान' से लेकर मौजा ही मौजा जैसे गानों में अपनी अदाएं दिखाने तक, यह दिखाता है कि बेबो हर किसी की फेवरेट क्यों हैं. 'जाने जान' के बाद बेबो अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन की तैयारी में है. करीना फिल्म शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच गई हैं. शूटिंग के लिए रामोजी फिल्म सिटी की ओर जाते समय बेबो ने एक झलक साझा की है.
करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग के लिए हैदराबाद आई हैं. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर रामोजी फिल्म सिटी जाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर में बेबो को ग्रीन कलर के कैप, स्मार्ट वॉच और ब्लैक टॉप में देखा जा सकता है. तस्वीर में करीना कपूर का नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए हसीना ने कैप्शन लिखा, 'रामोजी फिल्मसिटी फेस के रास्ते में. ओके बाय.'