दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करीना कपूर ने बताया न्यू ईयर रेजोल्यूशन, बोलीं-उम्र के इस पड़ाव पर आकर... - करीना कपूर

Kareena Kapoor New Year Resolution: बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. जिसमें उन्होंने अपना 2024 न्यू ईयर रिजॉल्यूशन बताया, जिसमें उन्होंने कहा कि अब मैं खुद को बहस से दूर रखती हूं.

Kareena kapoor
करीना कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 2:27 PM IST

मुंबई:करीना कपूर खान फिलहाल स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें वे सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. वहीं से अब करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना न्यू ईयर रिजोल्यूशन बताया है. उन्होंने स्टोरी पर लिखा, 'मेरा 2024 का मंत्र यही है कि मैं बेकार की बहस में नहीं पड़ना चाहती'.

करीना का रिजोल्यूशन

बेबो ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर एक पोस्ट शेयर की जो 2024 के लिए उनके रिजॉल्यूशन से जुड़ी है. पोस्ट में मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, 'मैं अपने जीवन के उस पड़ाव पर हूं जहां मैं खुद को बहस से दूर रखती हूं. भले ही कोई कहे कि 1+1 = 5, तो मैं उसको सही कहुंगी. आप बस एंजॉय करो. मुंबई के ट्रेफिक से दूर, करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने पति सैफ अली खान के लिए एक वीडियो मैसेज दिया, जो कॉफी विद करण 8 के दसवें एपिसोड में अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ पहुंचे थे. इमोशनल मैसेज में उन्होंने बताया कि सैफ सिर्फ उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं बल्कि उनके पूरे अस्तित्व का हिस्सा हैं. उसके जीवन का हर पहलू उनके इर्द-गिर्द घूमता है और जब भी वह उनके बारे में बात करती है तो उनकी आंखों में भावनाएं भर आती हैं.

2024 में करीना कई फिल्मों में दिखेंगी, हाल ही में प्रतिष्ठित बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का दिखाई गई. वहीं वे मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द क्रू' में तब्बू और कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके साथ ही वह रोहित शेट्टी की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगी. जिसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों दिखाई देंगे.

Last Updated : Dec 30, 2023, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details