मुंबई:बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर इन दिनों मोनको में हैं, जहां उन्होंने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2023 में डेब्यू किया. मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2023 के पहले दिन बेबो भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से मिली थी, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वहीं, अब एक्ट्रेस ने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2023 का एक छोटा सा क्लिप साझा किया है, जिसमें उन्होंने मोनाको का अनुभव बताया है.
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2023 का क्लिप शेयर कर कैप्शन में 'मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2023' लिखा है. वीडियो की शुरुआत मोनाको की एक झलक से होती है. उसके बाद उन्होंने रेसिंग ट्रैक की क्लिप को अपने वीडियो में जगह दी है. इसके अलावा, वीडियो में बेबो की ग्लैमरस तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं. वीडियो में करीना कहती हैं कि वह मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2023 को लेकर सुपर एक्साइटेड है. वह अब तक टीवी पर रेसिंग देखती थी, लेकिन अब वह सामने से उसे अनुभव करेगी.