मुंबई:करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन मशहूर हस्तियों में से एक हैं जो अपने फैशन सेंस से फैंस को कभी निराश नहीं की. चाहे रेड कार्पेट हो या फिर कोई इवेंट, बेबो हमेशा स्टाइलिश आउटफिट में नजर आती हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बॉसी लुक में लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. इस लुक ने उनके फैंस को दीवाना कर दिया है.
करीना कपूर सोशल मीडिया पर जब भी आती है, अपने स्टाइलिश लुक से तहलका मचा जाती हैं. बेबो ने एक बार फिर अपने बॉसी लुक से युवा दिलों को धड़काया है. बुधवार को करीना कपूर ने व्हाइट ड्रेस में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'बारिश के दिनों में व्हाइट ड्रेस पहनने की साहस जुटाई हूं.'
तस्वीरों में बेबो को व्हाइट मिडी ड्रेस में देखा जा सकता है. नॉच-लैपेल कॉलर, प्लंजिंग नेकलाइन और कटआउट वाली इस ड्रेस में करीना कपूर काफी कूल लग रही हैं. उन्होंने अपने व्हाइट ड्रेस पर गोल्डन कलर की इयररिंग्स पहना है. मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपने टच को पूरा किया है. हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने पोनीटेल को चुना है. ग्रीन हील्स से बेबो ने अपने बॉसी लुक को पूरा किया है.