दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kareena Kapoor: मुंबई की बारिश में 'बेबो' ने पहना व्हाइट ड्रेस, तस्वीरें देख बोले फैंस- Goddess Queen is Back - करीना कपूर व्हाइट ड्रेस

करीना कपूर एक्टिंग के अलावा फैशन के लिए काफी फेमस है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी नई तस्वीेरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बॉसी लुक देखने को मिला है. आइए एक नजर डालते हैं, बेबो की लेटेस्ट तस्वीरों पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 6:27 PM IST

मुंबई:करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन मशहूर हस्तियों में से एक हैं जो अपने फैशन सेंस से फैंस को कभी निराश नहीं की. चाहे रेड कार्पेट हो या फिर कोई इवेंट, बेबो हमेशा स्टाइलिश आउटफिट में नजर आती हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बॉसी लुक में लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. इस लुक ने उनके फैंस को दीवाना कर दिया है.

करीना कपूर सोशल मीडिया पर जब भी आती है, अपने स्टाइलिश लुक से तहलका मचा जाती हैं. बेबो ने एक बार फिर अपने बॉसी लुक से युवा दिलों को धड़काया है. बुधवार को करीना कपूर ने व्हाइट ड्रेस में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'बारिश के दिनों में व्हाइट ड्रेस पहनने की साहस जुटाई हूं.'

तस्वीरों में बेबो को व्हाइट मिडी ड्रेस में देखा जा सकता है. नॉच-लैपेल कॉलर, प्लंजिंग नेकलाइन और कटआउट वाली इस ड्रेस में करीना कपूर काफी कूल लग रही हैं. उन्होंने अपने व्हाइट ड्रेस पर गोल्डन कलर की इयररिंग्स पहना है. मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपने टच को पूरा किया है. हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने पोनीटेल को चुना है. ग्रीन हील्स से बेबो ने अपने बॉसी लुक को पूरा किया है.

बेबो के पोस्ट करते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'गॉडेस क्वीन इज बैक.' वहीं, एक फैन ने उन्हें 'एंजल' कहा है. जबकि, एक यूजर ने लिखा है, 'डीवा व्हाइट ड्रेस बेहद सुंदर लग रही हैं. आपके आउटफिट से जुड़ी हर चीज पसंद आई.' अन्य फैंस ने कमेंट सेक्शन को व्हाइट दिल वाले इमोजी से भर दिया है.

करीना कपूर का वर्क फ्रंट
करीना कपूर के पाइपलाइन में तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ 'द क्रू' है. वह सुजॉय घोष की 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' और हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' में भी ग्लैमरस का तड़का लगती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 9, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details