मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के लिस्ट में टॉप में आती है. करीना ने अपने करियर की शुरुआत अभिषेक बच्चन के साथ की थी. करीना की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' है. फिल्म रिफ्यूजी से अपने बॉलीवुड करियर को शुरू किया और आज इस इंडस्ट्री की सबसे खास एक्ट्रेस में से एक है. करीना ने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दिया है. लेकिन टाइम के साथ एक्ट्रेस का टेस्ट भी फिल्मों को लेकर बदल रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने फिल्मों को लेकर बात कही है.
बेबो का कहना है कि वह अब सिर्फ ब्लॉकबस्टर के अलावा कुछ हट के करना चाहती है. इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह किस तरह के रोल को करना पसंद करती है. तब करीना ने बताया कि इंडस्ट्री में इतने साल काम करने के बाद वह कुछ खास करना चाहती है. ऐसी फिल्में जो मुझे मेरे बच्चों से दूर भी ना करे. अभी मेरी पहली प्राथमिकता मेरे बच्चे ही है. मैं भी अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहती हूं. बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्में करने के बारे में अब नहीं सोचती हूं.