दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kareena Kapoor : जब पैपराजी के सामने करीना पर नाराज हुए सैफ! कहा- तुम पोज क्यों दे रही हो? बेबो ने किया खुलासा - सैफ अली खान और पैपराजी

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ कुछ दिन पहले अपनी बिल्डिंग के नीचे स्पॉट हुए थे. इस दौरान सैफ अली खान पैपराजी पर नाराज होते हुए कहा था कि बेडरूम तक आ जाइए. इस कमेंट के बाद सैफ ने सफाई भी दी थी. वहीं करीना कपूर से एक इंटरव्यू में उनके और सैफ के पैपराजी के साथ के रिश्ते के बारे में पूछा गया. आइए जानते हैं कि बेबो ने इस सवाल का क्या जवाब दिया है...

Kareena Kapoor and Saif ali khan
करीना कपूर और सैफ अली खान

By

Published : Mar 19, 2023, 9:42 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर और सैफ अली खान कुछ दिन पहले ही अपने बिल्डिंग के नीचे एक साथ स्पॉट हुए थे. इस दौरान सैफ अली खान ने करीना से कहा कि वह पोज क्यों दे रही हैं. वहीं, सैफ पैपराजी पर भड़कते हुए कहा था कि हमारे बेडरूम तक भी आ जाइए. सैफ ने बाद में एक स्टेटमेंट भी रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने फोटोग्राफर्स की आलोचना की और कहा कि वह और करीना दोनों ही उनके पैपराजी के साथ मिलनसार रहे हैं. लेकिन कुछ सीमाएं हैं, जिन्हें पार नहीं करना चाहिए. वहीं, एक इंटरव्यू में करीना से पूछा गया कि क्या उन्होंने और सैफ ने पैपराजी के साथ अपने संबंधों का पुनर्मूल्यांकन किया है?

इस सवाल का जवाब देते हुए करीना कपूर ने कहा, 'मैंने कोई भी लाइन नहीं खींची है. यदि वे क्लिक कर रहे हैं, तो उन्हें क्लिक करने दें. यहां तक कि मुझे भी ऐसा लगता है, लेकिन 'मैं क्या करूं?' आप जानते हैं, सैफ और मैं दोनों ही बहुत ईमानदार रहे हैं. लेकिन, कभी-कभी एक्स्ट्रा एक्टिविटिज के लिए जा रहे हों, जैसा कि सैफ ने कहा कि केवल यही एक चीज है, जिसे हमने उनसे नहीं करने का अनुरोध किया है.'

करीना ने कहा कि सैफ इस बात से हैरान हैं कि वह पैपराजी को हमेशा हंसाने के लिए कितनी तैयार रहती हैं. बेबो ने बताया, 'सैफ कहते हैं, 'तुम हमेशा पोज देती रहती हो. तुम क्यों पोज़ दे रही हो?'मुझे पसंद है, 'चिल.' उस दौरान कई ऐसी खबरें थी, सैफ जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसके सिक्योरिटी गार्ड को खामियाजा भुगतना पड़ा था. हालांकि सैफ ने अपने बयान में सैफ ने उन खबरों को खारिज किया था.

यह भी पढ़ें:Saif Ali Khan Angry : 'बेडरूम तक आ जाइए' कमेंट पर सैफ अली ने दी सफाई, बोले- किसी को बर्खास्त...

ABOUT THE AUTHOR

...view details