मुंबई:बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने 2004 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म एतराज में साथ काम किया है. हालांकि दोनों के बीच काफी समय से 'कैटफाइट' को लेकर अफवाहें उड़ती रहीं हैं. अब हाल ही में करीना ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि ये सब बकवास है.
इस वजह से हुई थी दोनों के बीच तकरार
2000 की शुरुआत में जब वे एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए एकसाथ बाहर गई थीं, तब एंटवर्प में उनके बीच 'कैटफाइट' की अफवाहें भी थीं. हालांकि अब जाकर करीना ने कैटफाइट के बारे में बोलने का फैसला किया और उन्होंने इसे बिल्कुल बेसलेस और बकवास बताया है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में करीना से उन दिनों दोनों के बीच हुई कैटफाइट के बारे में पूछा गया. तब उन्होंने कहा, 'हे भगवान! 90 का दशक इससे भरा हुआ था, 90 के दशक में ज्यादातर यही चल रहा था. 2000 के दशक में हर कोई कैटफाइट कर रहा था. इसके बाद उन्होंने कहा कि आजकल ऐसी बातें इतनी कम सुनने को मिलती हैं. इसके साथ ही करीना इस बात से भी सहमत थी कि हो सकता है उसके बारे में हमने सोचा होगा, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है.