दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kareena-Priyanka: प्रियंका चोपड़ा के साथ सालों पूरानी 'कैटफाइट' पर बेबो ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ये सब बकवास... - करीना कपूर प्रियंका चोपड़ा लेटस्ट न्यूज

Kareena Kapoor-Priyanka Chopra: बॉलीवुड की लीड एकट्रेसेस करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा के बीच हुई कैटफाइट को लेकर करीना ने सालों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कहा यह सब बकवास है.

Kareena-Priyanka Catfight
करीना-प्रियंका कैटफाइट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 3:42 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने 2004 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म एतराज में साथ काम किया है. हालांकि दोनों के बीच काफी समय से 'कैटफाइट' को लेकर अफवाहें उड़ती रहीं हैं. अब हाल ही में करीना ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि ये सब बकवास है.

इस वजह से हुई थी दोनों के बीच तकरार
2000 की शुरुआत में जब वे एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए एकसाथ बाहर गई थीं, तब एंटवर्प में उनके बीच 'कैटफाइट' की अफवाहें भी थीं. हालांकि अब जाकर करीना ने कैटफाइट के बारे में बोलने का फैसला किया और उन्होंने इसे बिल्कुल बेसलेस और बकवास बताया है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में करीना से उन दिनों दोनों के बीच हुई कैटफाइट के बारे में पूछा गया. तब उन्होंने कहा, 'हे भगवान! 90 का दशक इससे भरा हुआ था, 90 के दशक में ज्यादातर यही चल रहा था. 2000 के दशक में हर कोई कैटफाइट कर रहा था. इसके बाद उन्होंने कहा कि आजकल ऐसी बातें इतनी कम सुनने को मिलती हैं. इसके साथ ही करीना इस बात से भी सहमत थी कि हो सकता है उसके बारे में हमने सोचा होगा, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है.

जब बेबो से पूछा गया कि क्या एंटवर्प में उनके और प्रियंका चोपड़ा के बीच की कैटफाइट सच थी, तो बेबो ने कहा, 'नहीं, नहीं, नहीं, सब बकवास है, ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन आप जानते हैं वो टाइम ऐसा था जब हम सब खुद को साबित करने चाहते थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कॉम्पिटिशन के बारे में है तब उन्होंने कहा कि हम सब खुद को बेहतर बनाने की चाहत में थे.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आखिरी बार फिल्म 'जाने जान' में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की थी. वहीं अब वे अगली बार हंसल मेहता की थ्रिलर, 'द बकिंघम मर्डर्स' और 'द क्रू' में तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी. वहीं प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म 'द हेड्स ऑफ स्टेट' में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details