मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के स्ट्रीमिंग टॉक शो 'व्हाट वीमेन वांट' का चौथा सीजन शुक्रवार को रिलीज हुआ. उन्होंने खुलासा किया कि उनके छोटे बेटे जहांगीर को ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू नाटू' पर डांस करना बहुत पसंद है और वह तब तक नहीं खाता, जब तक कि उसके लिए वह गाना नहीं बजाया जाता.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने आईएएनएस को जानकारी देते हुए बताया, जब हम 'नाटू नाटू' प्ले करते हैं तो जेह अपना रात का खाना खाता है और वह गाने का ओरिजनल वर्जन चाहता है न कि हिंदी डब वर्जन. गाना 2 साल के बच्चे के दिल को छू गया है, जो यह दिखाता है कि उन्होंने फिल्म और गाने में काफी काम किया है.
95वें एकेडमी अवॉर्ड में भारत के दो ऑस्कर जीतने के साथ, यह हर भारतीय के लिए गर्व की भावना लेकर आया है. करीना को उस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस होता है, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन कर रहा है.