मुंबई :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 को लेकर बॉलीवुड स्टार्स में खास क्रेज देखा जा रहा है. मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, हंसिका मोटवानी समेत कई एक्ट्रेस ने फैंस को इस दिन की शुभाकामाएं दें योग करते हुए तस्वीर शेयर कर फैंस को मोटिवेट किया है. इस मौके पर बॉलीवुड की एक और फिट एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के मौके पर अपने घर से क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. करीना कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनके पति सैफ अली खान और एक्ट्रेस के दोनों बच्चे तैमूर और जहांगीर अली खान योग और एक्ससारज करते नजर आ रहे हैं.
इन क्यूट तस्वीरों को करीना कपूर खान ने अभी थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. करीना कपूर खान के पोस्ट में देख सकते हैं कि सैफ अली खान अपने दोनों नटखट बच्चे तैमूर और जेह के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं.
इन क्यूट और यादगार तस्वीरें को शेयर कर करीना कपूर खान ने लिखा है, यह शुरू होता है चटाई (Mat) से, आराम, प्रेरित, प्यार, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की शुभकामनाएं, करते रहो'.