दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

International Yoga Day 2023 : तैमूर-जेह संग फिटनेस गोल सेट करते दिखे सैफ अली खान, 'बेबो' करीना ने शेयर कीं क्यूट तस्वीरें - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जेह

International Yoga Day 2023 : आज पूरी दुनिया में फिट रहने का दिन यानि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर करीना कपूर ने अपने दोनों बच्चे तैमूर और जहांगीर अली खान की सैफ अली खान के साथ एक्सरसाइज करते हुए क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं.

International Yoga Day 2023
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023

By

Published : Jun 21, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 1:02 PM IST

मुंबई :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 को लेकर बॉलीवुड स्टार्स में खास क्रेज देखा जा रहा है. मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, हंसिका मोटवानी समेत कई एक्ट्रेस ने फैंस को इस दिन की शुभाकामाएं दें योग करते हुए तस्वीर शेयर कर फैंस को मोटिवेट किया है. इस मौके पर बॉलीवुड की एक और फिट एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के मौके पर अपने घर से क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. करीना कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनके पति सैफ अली खान और एक्ट्रेस के दोनों बच्चे तैमूर और जहांगीर अली खान योग और एक्ससारज करते नजर आ रहे हैं.

इन क्यूट तस्वीरों को करीना कपूर खान ने अभी थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. करीना कपूर खान के पोस्ट में देख सकते हैं कि सैफ अली खान अपने दोनों नटखट बच्चे तैमूर और जेह के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं.

इन क्यूट और यादगार तस्वीरें को शेयर कर करीना कपूर खान ने लिखा है, यह शुरू होता है चटाई (Mat) से, आराम, प्रेरित, प्यार, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की शुभकामनाएं, करते रहो'.

अब इन तस्वीरों पर करीना कपूर की ननद, सैफ अली खान की बहन और तैमूर-जेह की बुआ सबा पटौदी खान ने प्यार लुटाया है. सबा ने इन तस्वीरों पर तीन रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. वहीं, फैंस भी अब करीना के पोस्ट पर लाइक का बटन दबा रहे हैं.

करीना कपूर खान का वर्कफ्रंट

करीना कपूर के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पांच से ज्यादा अपकमिंग फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इसमें द क्रू, वीदरे दी वेडिंग-2, तख्त, सैल्यूट और बॉम्बे समुराय से समेत वह हंसल मेहता और आशुतोष गोवारिकर की अनाम फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : Kareena Kapoor: बेबो ने फैंस संग शेयर किया 'मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2023' का अनुभव, देखे वीडियो
Last Updated : Jun 21, 2023, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details