मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बेझिझक अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने साझा किया है कि वह अपनी फिल्मोग्राफी में मेनस्ट्रीम और ऑफ-बीट फिल्मों का हेल्दी मिक्स पसंद करती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि 'चमेली' में उनका रोल इसका सबूत है. 'चमेली' सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित थी और करीना ने इसमें एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी. उन्हें इस परफॉर्मेस के लिए काफी सराहना मिली थी और यह उनके करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई थी.
एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने बताया कि मैं रिस्क लेने से कभी पीछे नहीं हटी. यह एक्टिंग के लिए मेरे जुनून के चलते हुआ. 'गोलमाल' और 'ओंकारा', 'युवा' या 'चमेली' जैसी लीक से हटकर फिल्में करने के पीछे यही कारण है. करीना कपूर खानदान से आती हैं, लेकिन स्टार बनना उनके दिमाग में कभी नहीं था. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरे दिमाग में कभी भी स्टार बनने का विचार नहीं था. मैं एक ऐसे बैकग्राउंड से आती हूं, इसलिए मैंने इस ओर जाने का रास्ता चुना. मैं अपना 100 प्रतिशत उस हिस्से को देती हूं जिसे मैं निभा रही हूं, यह न केवल मेरा कर्तव्य है बल्कि यह जिम्मेदारी है.