दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jaane Jaan Trailer OUT : करीना कपूर की OTT डेब्यू थ्रिलर 'जाने जान' का ट्रेलर रिलीज, हॉट पड़ोसन से मर्डरर बन छाईं 'बेबो' - ओटीटी सीरीज जाने जान का ट्रेलर

Jaane Jaan Trailer OUT : करीना कपूर खान की ओटीटी सीरीज जाने जान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में करीना कपूर खान एक्टर विजय वर्मा और जयदीव अहलावत संग दिख रही है.

Jaane Jaan Trailer OUT
बॉलीवुड की बेबो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 1:40 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान की डेब्यू ओटीटी थ्रिलर फिल्म 'जाने जान' का 5 सितंबर को धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में करीना खान के साथ एक्टर विजय वर्मा और जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर्स और टीजर पहले ही बेबो के फैंस की बेचैनी बढ़ा चुके हैं. वहीं, करीना कपूर खान भी अपनी ओटीटी डेब्यू फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और लगातार इसका प्रमोशन कर रही हैं. करीना ने कई बार सोशल मीडिया पर जाने जान के को-स्टार संग तस्वीरें शेयर उनके साथ काम करने के अनुभव साझा किए हैं.

कैसा है ट्रेलर

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म जाने जाने का ट्रेलर 2.19 मिनट का है, जिसमें करीना कपूर खान एक हॉट पड़ोसन के रूप में दिख रही हैं, जिसपर एक मर्डर को लेकर शक किया जा रहा है. माया डिसूजा फिल्म में करीना कपूर इसी नाम का किरदार कर रही हैं. वहीं, जयदीप अहलावत एक टीचर और विजय वर्मा एक पुलिस अफसर के किरदार में दिख रहे हैं. करीना कपूर फिल्म में जयदीप की हॉट पड़ोसन हैं.

ट्रेलर में करीना को विजय वर्मा और जयदीप दोनों संग हॉट सीन देते देखा जा रहा है. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर हैं और फिल्म आगामी 21 सितंबर को करीना कपूर खान के बर्थडे पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. बता दें, यह फिल्म जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की किताब डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है.

ये भी पढे़ं : Saif-Kareena : 'बेबो' करीना ने सैयां सेफ संग यहां किया 'Summer Lunches', कपल की दिखी खूब केमिस्ट्री
Last Updated : Sep 5, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details