दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: करीना करने जा रही हैं OTT डेब्यू, ये रोल करना चाहती हैं बॉलीवुड की बेबो - करीना कपूर खान नेटफ्लिक्स डेब्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने ओटीटी डेब्यू की हिंट दे दी है. करीना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने लिए एक थ्रिलर रोल की मांग कर रही हैं.

Kareena ott debut
करीना ओटीटी डेब्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 4:01 PM IST

मुंबई: हाल ही में करीना कपूर खान ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उन्हें अलग-अलग डायरेक्टर फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाते हैं. लेकिन उन्हें कोई रोल पसंद नहीं आता और वे अपने लिए एक थ्रिलर रोल की मांग करती हैं. दरअसल करीना नेटफ्लिक्स पर अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही है. लेकिन प्रोजेक्ट क्या होगा और उनका रोल क्या होगा इसका अभी कोई कंफर्मेँशन उन्होंने नहीं दिया है.

गीत और पू जैसे कैरेक्टर से बोर हुई बेबो

करीना की फिल्म 'जब वी मेट' और 'कभी खुशी कभी गम' के कैरेक्टर 'गीत' और 'पू' काफी फेमस हुए थे, और आज भी ये कैरेक्टर फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. लेकिन करीना को अब कुछ नया और एक्साइटिंग चाहीए, जैसा उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा है.

करीना अपने वीडियो में अलग अलग स्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर देती है. वो वीडियो में कहती हैं कि मेरी पहली ओटीटी फिल्म है तो कुछ ओरिजिनल चाहीए . वो आगे कहती हैं सब पू और गीत में अटके हुए हैं, मुझे कुछ ऐसा चाहीए जो थोड़ा थ्रिलिंग या एक्साइटिंग हो. वीडियो के लास्ट में एक आवाज आती है कि रोमांस भी एक्शन, प्लेटफॉर्म भी और करीना एकदम न्यू अवतार में दिखेंगी. जो लोगों ने कभी नहीं देखा होगा. खैर जो भी है जल्द ही सामने आएगा, और जिस तरह से करीना एक्साइटेड हैं कुछ धमाकेदार ही आने वाला है.

पिछली बार करीना आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थी. औ उनकी अपकमिंग फिल्म्स में 'द क्रू', करन जौहर की 'तख्त', और शशांक घोष की 'वीरे दी वेडिंग 2' पाइपलाइन में है.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details