मुंबई :बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान का बॉलीवुड में जलवा आज भी बरकरार है. शादी के बाद दो बच्चे और फिर फिल्मों पर फिल्में मिलना बताता है कि बॉलीवुड को आज भी उनकी जरूरत है. अब करीना कपूर के फैंस के लिए गुडन्यूज आ रही है. करीना कपूर साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. बॉलीवुड में बीते 23 साल से काम कर रहीं करीना कपूर अब साउथ सिनेमा में अपना करिश्मा दिखाएंगी. करीना कपूर खान को लेकर कहा जा रहा है कि वह केजीएफ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक में नजर आने वाली हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या पूरी खबर.
बता दें, बीते साल 2023 के दिसंबर में केजीएफ स्टार यश ने अपने फैंस को न्यू ईयर का बड़ा तोहफा दिया था. एक्टर ने जाते साल में अपनी नई फिल्म 'टॉक्सिक' का एलान किया था, जिसके बाद से यश के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी. अब कहा जा रहा है कि करीना कपूर खान इस फिल्म में लीड रोल कर सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो करीना कपूर की साउथ सिनेमा में एंट्री हो जाएगी.