दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

3 Idiots Sequel : 'पिया', 'रैंचो' और 'वायरस' के बिना बन रही '3 इडियट्स-2'?, तीनों का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो - Kareena kapoor khan and Aamir khan

3 Idiots Sequel : करीना कपूर ने एक वीडियो साझा किया है, जिससे यह बात क्लियर हो गई है कि आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी स्टारर सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स के सीक्वेल पर काम शुरू हो गया है, लेकिन जब करीना को इसकी भनक तक नहीं लगी तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. देखें वीडियो

3 Idiots Sequel
करीना कपूर

By

Published : Mar 24, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 12:12 PM IST

मुंबई :हिंदी सिनेमा की शानदार और बेहतरीन फिल्म '3 इडियट्स' तो आपको याद होगी. जी हां, जिसमें आमिर खान, आर माधवन, करीना कपूर खान और शर्मन जोशी ने दर्शकों का खूब एंटरटेन किया था और साथ ही कई इमोशनल सीन से बार-बार रुलाया भी बहुत था. साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स को 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'लगे रहे मुन्नाभाई' और 'पीके' जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था. अब करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो छोड़ा है, जिससे '3 इडियट्स 2' को हवा मिल रही है. करीना कपूर इस वीडियो में बहुत उदास और हताश भी नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को शेयर उन्होंने अपने ही अंदाज में अपनी 'नाराजगी' जाहिर करते हुए 3 इडियट्स 2 की गुडन्यूज लगभग-लगभग फैंस को सुना दी है. दरअसल, करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह उस वीडियो की बात कर रही हैं, जिसमें हाल ही में आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी का लंबे अरसे बाद रि-यूनियन देखा गया था. तीनों ही लाल रंग की स्पोर्ट्स ड्रेस में थे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिसमें 3 इडियट्स की सीक्वेल को लेकर बातें चल रही थीं.

इस पर करीना ने कहा, 'मैं छुट्टी पर थी और मुझे पता चला कि यह तीनों इडियट्स फिल्म के सीक्वेल पर बात कर रहे हैं, मेरे बिना यह फिल्म कैसे बन सकती है, मैं अभी बोमन ईरानी को फोन करती हूं'. बता दें, करीना के इस वीडियो से साफ होता है कि 3 इडियट्स के सीक्वेल को लेकर कुछ ना कुछ जरूर शूरू हो गया है.

ऐसे में जब 3 इडियट्स देख चुके दर्शकों को इसके सीक्वेल के बारे में पता चलेगा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा. क्या आपको नहीं है फिल्म 3 इडियट्स के सीक्वेल का इंतजार?

ये भी पढे़ं : Kareena son Jahangir : ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' सुनकर ही खाना खाता है करीना का छोटा बेटा जेह

Last Updated : Mar 24, 2023, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details