दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kareena Kapoor : 'बेबो' करीना कपूर ने फैमिली संग किया 'कलरफुल ब्रेकफास्ट', देखें कैसा होता है ये - सैफ अली खान

Kareena Kapoor Khan : बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान इन दिनों पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर और जेह संग लंदन में समर वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. अब करीना ने वहां से अपने कलरफुल ब्रेकफास्ट की तस्वीर शेयर की है. देखिए कैसा होता है 'कलरफुल ब्रेकफास्ट'.

Kareena Kapoor
करीना कपूर

By

Published : Jun 27, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 4:38 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में समर वेकेशन पर हैं. करीना अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ समर वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. बीते कई दिनों से करीना लगातार अपने वेकेशन से शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिन बना रही हैं. अब करीना कपूर खान ने अपने समर वेकेशन से शानदार तस्वीर साझा की है. इतना ही करीना कपूर खान ने यहां अपनी फैमिली केस साथ 'कलरफुल ब्रेकफास्ट' की भी झलक दिखलाई है. करीना कपूर खान ने समर वेकेशन से जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक्ट्रेस पति सैफ और दोनों बच्चों संग बेहद खूबसूरत अंदाज में दिख रही हैं.

कैसा दिखता है कलरफुल ब्रेकफास्ट?

बता दें, करीना कपूर खान ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, हमें कलरफुल ब्रेकफास्ट करना पसंद है. चलिए आपको बताते हैं आखिर कैसा होता है कलरफुल ब्रेकफास्ट. दरअसल, करीना कपूर का कलरफुल ब्रेकफास्ट से मतलब है कि इस तस्वीर में वह सब अलग-अलग रंग के कपड़े पहने बैठे हैं. करीना ने डेनिम पर ऑरेंज कलर शर्ट, सैफ अली खान नियोन कलर की शर्ट में हैं और तैमूर व जेह ब्ल रंग की स्पोर्ट्स टी-शर्ट में हैं.

बता दें, यहां भारत में सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष पर बवाल मचा हुआ है और एक्टर फैमिली संग लंदन में इन्जॉय कर रहे हैं. प्रभास और कृति स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने 11 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है. 88 करोड़ रुपय से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने 11वें दिन महज 2 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने घरेलू सिनेमा पर 277 करोड़ और वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ये भी पढे़ं : Saif-Kareena : 'आदिपुरुष' पर हो रहा हंगामा, लंदन में बीवी-बच्चों संग Chill कर रहें 'रावण' सैफ अली खान
Last Updated : Jun 27, 2023, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details