दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Saif-Kareena : 'बेबो' करीना ने सैयां सेफ संग यहां किया 'Summer Lunches', कपल की दिखी खूब केमिस्ट्री - करीना कपूर खान और सैफ अली खान तस्वीरें

Saif-Kareena : करीना कपूर खान पति सैफ अली खान संग लंदन के बाद अब इस देश के खूबसूरत शहर में घूम रही हैं और वहां से एक्ट्रेस ने पति संग समर लंच की तस्वीरें शेयर की हैं.

Saif-Kareena
करीना कपूर खान

By

Published : Jul 3, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 3:02 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर बीते कई दिनों से फैमिली संग समर वेकेशन पर है. करीना लगातार अपने समर वेकेशन से तस्वीरें शेयर कर रही हैं. पहले करीना कपूर ने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चे तैमूर अली खान व जहांगीर अली खान संग लंदन वेकेशन से तस्वीरें शेयर की थी और अब एक्ट्रेस इटली की एक मशहूर जगह से अपनी घूमने की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करीना कपूर खान अपने सैयां सेफ अली खान संग समर लंच कर रही हैं. इन तस्वीरों में बेबो ने बडे़ बेटे तैमूर अली खान की भी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तैमूर बेहद नटखट अंदाज में दिख रहे हैं.

करीना का पोस्ट

कूल लुक में दिखी कपल की खूब केमिस्ट्री

करीना कपूर ने अपने वेकेशन से इटली से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनके फैंस कन्फ्यूज हैं कि वह इटली में हैं या फ्रांस. वहीं, इस तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन और करीना की गर्ल गैंग की स्टार अमृता अरोड़ा ने भी कमेंट कर किया है. अमृता ने लिखा है और ओह हो..गॉर्जियस कपल'. करीना ने इटली से जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें करीना ने ब्लू रंग की स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई और उसमें से करीना की लाल रंग की ब्रा फ्लॉन्ट हो रही है.

वहीं, सैफ ने ब्लू रंग रकी शर्ट पर लाल रंग का शॉर्ट पहना हुआ है और सिर पर ग्रे कलर कैप पहनी हुई है. इन तस्वीरों को शेयर कर करीना ने लिखा है, समर लंच्स. वहीं, करीना की इन तस्वीरों पर उनके 2 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक का बटन दबा दिया है.

ये भी पढे़ं : Kareena Kapoor Khan : बॉलीवुड में 'बेबो' के 23 साल पूरे, फोटो शेयर कर बोलीं- अभी 23 साल और....

Last Updated : Jul 3, 2023, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details