मुंबई : टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेसेंशन उर्फी जावेद आए दिन अपनी अजीबोगरीब ड्रेस को लेकर चर्चा में आती रहती हैं. ऐसा ही कोई दिना जाता होगा जब उर्फी जावेद नई ड्रेस में पैपराजी के सामने नहीं पहुंचती हैं. उर्फी जावेद उभरती हुईं स्टार हैं और बॉलीवुड स्टार्स के बीच उनके चर्चे हैं. अब उर्फी को लेकर एक्ट्रेस कारीना कपूर खान ने ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर उर्फी के फैंस खुश हो सकते हैं. करीना कपूर खान ने
उर्फी को उनके फैशन सेंस को देखते हुए उन्हें बहादुर और साहसी बताया है. अब करीना कपूर के कजिन रणबीर कपूर बहन के इस कांप्लिमेंट से नाराज हो सकते हैं क्योंकि बीते दिन रणबीर कपूर ने उर्फी के फैशन सेंस को बकवास बताया था.
उर्फी काफी बहादुर हैं- करीना कपूर
अपने हालिया इंटरव्यू में करीना कपूर खान यह कहती नजर आई हैं कि वह इतनी बहादुर और साहसी नहीं है, जितनी कि उर्फी जावेद, वह वहीं पहननी हैं जो वो चाहती हैं, वाकई में यह बहुत ही हिम्मत वाला काम है, उनके अंदर कमाल का कॉन्फिडेंस है'. करीना कपूर खान ने एक ब्रांड की लॉन्चिंग इवेंट में उर्फी के बारे में सवाल करने पर यह जवाब दिया था.