दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kareena on Urfi : 'बेबो' करीना कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर कही ये बात, रणबीर कपूर हो सकते हैं नाराज - Urfi javed Brave and Gutsy

Kareena on Urfi : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया सेसेंशन उर्फी जावेद के फैशन सेंस को लेकर ऐसा कमेंट किया है, जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है, लेकिन करीना कपूर के उर्फी पर यह कमेंट करने से उनके भाई रणबीर कपूर नाराज हो सकते हैं.

Kareena on Urfi
बॉलीवुड

By

Published : Mar 29, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 2:40 PM IST

मुंबई : टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेसेंशन उर्फी जावेद आए दिन अपनी अजीबोगरीब ड्रेस को लेकर चर्चा में आती रहती हैं. ऐसा ही कोई दिना जाता होगा जब उर्फी जावेद नई ड्रेस में पैपराजी के सामने नहीं पहुंचती हैं. उर्फी जावेद उभरती हुईं स्टार हैं और बॉलीवुड स्टार्स के बीच उनके चर्चे हैं. अब उर्फी को लेकर एक्ट्रेस कारीना कपूर खान ने ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर उर्फी के फैंस खुश हो सकते हैं. करीना कपूर खान ने

उर्फी को उनके फैशन सेंस को देखते हुए उन्हें बहादुर और साहसी बताया है. अब करीना कपूर के कजिन रणबीर कपूर बहन के इस कांप्लिमेंट से नाराज हो सकते हैं क्योंकि बीते दिन रणबीर कपूर ने उर्फी के फैशन सेंस को बकवास बताया था.

उर्फी काफी बहादुर हैं- करीना कपूर

अपने हालिया इंटरव्यू में करीना कपूर खान यह कहती नजर आई हैं कि वह इतनी बहादुर और साहसी नहीं है, जितनी कि उर्फी जावेद, वह वहीं पहननी हैं जो वो चाहती हैं, वाकई में यह बहुत ही हिम्मत वाला काम है, उनके अंदर कमाल का कॉन्फिडेंस है'. करीना कपूर खान ने एक ब्रांड की लॉन्चिंग इवेंट में उर्फी के बारे में सवाल करने पर यह जवाब दिया था.

करीना ने आगे कहा, 'जब आप अपने बॉडी को लेकर सहज और कॉन्फिडेंट होते हैं तो आप वहीं कपड़ा पहनना पसंद करते हैं जो आप असल में चाहते हैं, मु्झे उर्फी के उस कॉन्फिडेंस से प्यार है, उनके इस कॉन्फिडेंस के लिए एक सलाम तो बनता है.

रणबीर कपूर हो सकते हैं नाराज

बता दें, इससे पहले करीना कपूर के भाई रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस को बेकार बताया था. उन्होंने कहा था कि मुझे इस तरह फैशन बिल्कुल भी पसंद नहीं और इसे बैड टेस्ट बताया था. अब ऐसे में करीना और रणबीर के बीच इसे लेकर थोड़ी सी तो अनबन जरूर हो सकती है.

ये भी पढे़ं : Ranbir Kapoor : रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस को बताया 'Bad Taste', बोले- मैं उसका फैन नहीं हूं

Last Updated : Mar 29, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details