मुंबई: फिल्म 'रिफ्यूजी' (2000) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना कपूर आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. इस फिल्म में शानदार अभिनय करने के बाद बेबो ने 'मुझे कुछ कहना है' (2001), 'अजनबी' (2001), 'कभी खुशी, कभी गम' (2001), 'एतराज' (2004), 'जब वी मेट' (2007), '3 इडियट्स' (2009) समेत कई हिट-सुपरहिट फिल्म में काम किया. बेबो को कैमरा फेस करते हुए आज (30 जून) 23 साल हो गए. इस खास पल को एक्ट्रेस ने अपने फैंस संग साझा किया है.
फिल्म इंडस्ट्री में 23 साल पूरे होने पर करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जो टीबीएम सेट की है. तस्वीर को शेयर करते हुए बेबो ने कैप्शन में लिखा है, 'आज कैमरे के सामने पैदा हुए 23 साल हो गए. और अभी 23 साल और बाकी हैं. टीबीएम शूट.' करीना के इस पोस्ट पर उनकी बहन-एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, नेहा धूपिया, रिद्धिमा कपूर और जोया अख्तर ने प्यार बरसाया है. वहीं विजय वर्मा ने कमेंट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, बहुत-बहुत बधाई बेबो जी. आप बेस्ट हो.'