HBD Kareena Kapoor: पटौदी पैलेस में फैमिली संग 'बेबो' ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, करिश्मा ने शेयर की तस्वीरें - करीना कपूर बर्थडे सेलिब्रेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर करीना की बहन करिश्मा ने 'बेबो' के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
मुंबई:बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने आज अपने परिवार के साथ 43 वां बर्थडे मनाया. एक्ट्रेस और करीना की बहन करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने करीना के तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय लाइफलाइन'.
पटौदी पैलेस में मनाया बर्थडे बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक एक करीना कपूर खान ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ मनाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेबो ने अपने जन्मदिन पर एक सिंपल पार्टी ऑर्गेनाइज की जो कि उनके पति सैफ अली खान के पैतृक घर, पटौदी पैलेस में रखी गई. पार्टी की तस्वीरें करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं.
फैमिली के साथ करीना ने सेलिब्रेट किया बर्थडे
करिश्मा ने अपने जन्मदिन का केक काटते हुए बेबो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी लाइफलाइन को जन्मदिन की शुभकामनाएं'. उन्होंने केक की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें लिखा है, 'हमारी 'जाने जान', जन्मदिन मुबारक'. उन्होंने करीना कपूर खान के साथ कुछ शानदार तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें दोनों बहनें कैजुअल आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
करीश्मा ने बेबो को विश किया बर्थडे
करीना कपूर पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आई थी. अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाने जान' में अभिनय करते हुए दिखेंगी. इस फिल्म के साथ ही करीना अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया है, वहीं करीना के साथ इसमें एक्टर विजय वर्मा, जयदीप अहलावत जैसे होनहार एक्टर्स स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म करीना के बर्थडे पर यानि 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.