दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jaane Jaan Trailer: इंटेंस लुक के साथ बेबो ने अनाउंस की फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट, ओटीटी पर करीना का थ्रिलिंग डेब्यू

बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर नेटफ्लिक्स पर ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं वो भी थ्रिलिंग स्टाइल में, जी हां इस फिल्म में करीना अलग ही अवतार में दिखेंगी. हाल ही में फिल्म से उन्होंने अपना न्यू लुक शेयर किया, साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी अनाउंस की.

Kareena Announces Jaane Jaan trailer date
करीना कपूर ने जाने जान के ट्रेलर की डेट अनाउंस की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 6:38 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड 'बेबो' करीना कपूर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाने जान' से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने इसके ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस की है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'जाने जान' के ट्रेलर डेट अनाउंस करते हुए कैप्शन लिखा, 'अब रोमांच आसपास ही है, बस तीन दिन और फिर 'जाने जान' का ट्रेलर रिलीज होगा'. करीना कपूर नेटफ्लिक्स के साथ अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं, इस फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है.

इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज
करीना ने फिल्म से अपना न्यू लुक रिलीज कर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की डेट भी अनाउंस की है. करीना की फिल्म 'जाने जान' का ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज होगा. इससे पहले करीना ने यूट्यूब एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपने लिए एक थ्रिलर रोल की मांग की थी, ये फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर है और ऐसा लग रहा है कि करीना के थ्रिलर रोल प्ले करने की इच्छा पूरी हो गई है.

करीना का न्यू लुक है जबरदस्त
न्यू पोस्टर में करीना का लुक शानदार लग रहा है, इस न्यू लुक में वे काफी इंटेंस लग रही हैं. उनकी आंखों में मिस्ट्री, सस्पेंस, थ्रिल सबकुछ देख सकते हैं. पोस्टर रिलीज करते हुए करीना ने लिखा, 'बस कुछ दिन और, रोमांच अब आसपास ही है. तीन दिन बाद जाने जान का ट्रेलर रिलीज हो जाएगा'. फिल्म में करीना के साथ विजय वर्मा, जयदीप अहलावत भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं. 'जाने जान' फिल्म जापानी राइटर कीगो हिगाशिनो की किताब 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' का कंवर्जन है. ये फिल्म 21 सितंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details