दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jehangir Ali Khan Birthday : करीना ने छोटे लाडले जेह को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, मौसी करिश्मा ने भी लुटाया खूब प्यार - करीना कपूर खान और सेफ का छोटा बेटा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने अपने छोटे लाडले बेटे जहांगीर अली खान को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. दोनों अभिनेत्रियों ने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरें साझा की है. चलिए एक नजर डालते हैं करीना और करिश्मा के पोस्ट पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 3:41 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान और सैफ अली खान का छोटा बेटा जहांगीर अली खान आज (21 फरवरी) दो साल का हो गया. इस खास मौके पर बेबो ने खास अंदाज में अपने छोटे नवाब को बर्थडे विश किया है. करीना ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट किया, जिसमें वह जहांगीर के साथ नजर आ रही हैं.

करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हंसल मेहता फिल्म के सेट की दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह काफी एंग्री मूड में दिख रही हैं. तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे जहांगीर करीना की गोद को छोड़ना नहीं चाहता है. बेबो ने इस पोस्ट के जरिए उस खास पल के बारे में बताते हुए लिखा है, 'मेरी गोद नहीं छोड़ना चाहता. यह सिचुएशन जल्द ही रिवर्स होगी. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं. मेरे जेह बाबा. जन्मदिन मुबारक हो बेटा. 2022 में लंदन में हमारे टीबीएम सेट पर इस अनमोल पल को कैद करने के लिए धन्यवाद तेज इंदर सिंह खमखा.'

बेबो के इस पोस्ट काफी सारे कमेंट्स आ रहे हैं. इस पोस्ट पर एक्टर सोनी राजदान ने टिप्पणी करते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग जेह. और हां जब तक यह रहता है तब तक उसका आनंद लें.' करीना और सैफ ने अक्टूबर 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2016 में कपल ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने तैमूर रखा है. इसके बाद 2021 में करीना-सैफ जेह के माता-पिता बने.

करिश्मा ने भी जहांगीर को किया बर्थडे विश
करीना कपूर की बड़ी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी अपने भतीजे के जन्मदिन पर विश किया. एक्ट्रेस ने भी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह जेह बाबा के जूतों के फीते बांधती नजर आ रही हैं. अपनी और जहांगीर की तस्वीर शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन दिया है, 'सब बंधा हुआ है. 'मेरे जे. बाबा को जन्मदिन की शुभकामनाएं, लव यू मोस्टेस्ट.'

करीना कपूर का वर्क फ्रंट
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना रिया कपूर की 'द क्रू' में नजर आएंगी, जिसमें कृति सनोन, दिलजीत दोसांझ और तब्बू भी हैं. उनके पास सुजॉय घोष की अगली थ्रिलर फिल्म भी है, जो द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है.

यह भी पढ़ें :करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर को किया बर्थडे विश, बोलीं- सपने देखते रहो बेटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details