दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करीना कपूर खास अंदाज में एंजॉय कर रही हैं Festival सीजन, 'दिवाली टाइम' की फोटो की शेयर - करीना कपूर खान दिवाली सेलिब्रेशन

बी-टाउन में दिवाली सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है और सेलेब्स इसे अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी बीच करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वे खास अंदाज में दिवाली टाइम एंजॉय कर रही हैं.

Kareena Kapoor Diwali Celebration
करीना कपूर दिवाली सेलिब्रेशन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 11:07 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस अभिनेत्री करीना कपूर खान ने शुक्रवार को अपने 'डिलीशियस दिवाली टाइम' की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की. करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरीज पर कुछ स्नैक्स के साथ शाम की चाय की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह दिवाली का समय है'. IYKYK (अगर तुम्हें ये पता है तो तुम समझ जाओगे).

करीना कपूर एंजॉय कर रही हैं अपना दिवाली टाइम

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना ने हाल ही में Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में पिंक ड्रेस में अपनी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के प्रीमियर में भाग लिया. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया और अपने बालों को बन में बांधा. दूसरी ओर, करिश्मा और सैफ व्हाईट अटायर में नजर आए. करिश्मा सफेद साड़ी में बहुत सुंदर लग रही थीं, जबकि सैफ सफेद नेहरू जैकेट के साथ सफेद कुर्ता-पायजामा में एकदम रॉयल लुक दे रहे थे.

'द बकिंघम मर्डर्स' हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है. इसमें ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी हैं. यह असीम अरोरा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कर द्वारा लिखी गई है और शोभा कपूर, एकता आर कपूर और करीना कपूर खान के साथ बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा करीना तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ 'द क्रू' में भी नजर आएंगी. यह तीन महिलाओं की कहानी है और इसे स्ट्रगल कर रही एयरलाइन इंडस्ट्री पर बेस्ड एक कॉमेडी के रूप में पेश किया गया है.

हालांकि उनके साथ कुछ सिचुएशन ऐसी बन जाती है कि वे झूठ के जाल में फंस जाते हैं. फिल्म में एक्टर कपिल शर्मा भी खास कैमियो रोल में नजर आएंगे. यह 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं उनकी पाइपलाइन में रोहित शेट्टी की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'सिंघम अगेन' भी है.

यह भी पढ़ें:

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details