दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Chandrayaan 3 की लैंडिंग का करीना भी कर रहीं बेसब्री से इंतजार, बोलीं- दोनों बेटों के साथ देखूंगी लाइव - चंद्रयान 3 को लेकर करीना ने फील किया प्राउड

भारत के 'चंद्रयान 3' मिशन को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्रिटीज ने अपना रिएक्शन दिया है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान 'चंद्रयान 3' के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये हम सबके लिए प्राउड मोमेंट है'.

Kareena Kapoor
करीना ने 'चंद्रयान 3' को लेकर फील किया प्राउड

By

Published : Aug 21, 2023, 6:51 PM IST

मुंबई:'चंद्रयान 3' के चंद्रमा पर लैंडिंग होने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे 'चंद्रयान 3' मिशन के बारे में पूछा गया. तब करीना ने 'चंद्रयान 3' को कहा, 'कि ये हर एक इंडियन के लिए प्राउड मोमेंट है, हम सब इस ऐतिहासिक पल के लिए इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने पति सैफ अली खान और बेटों-तैमूर और जेह के साथ ग्रेट मोमेंट को देखेंगी.

'चंद्रयान 3' के लैंडिंग मिशन की उलटी गिनती शुरू हो गई है. अंतरिक्ष यान के 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने की उम्मीद है. इससे पहले, करीना कपूर ने ऐतिहासिक क्षण के बारे में अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा कि यह हर इंडियन के लिए गर्व का क्षण होगा. करीना ने अपने परिवार के साथ 'चंद्रयान 3' की चांद पर लैंडिंग देखने का प्लान बनाया है.

हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में करीना कपूर से 'चंद्रयान 3' के चंद्रमा पर उतरने के बारे में पूछा गया. इस पर अभिनेत्री ने कहा, 'यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. आप अपने दिल में उस गर्व को महसूस करते हैं. भारतीय होने के नाते, हम सभी अभी इसे देखने का इंतजार कर रहे हैं. बहुत सारे लोग आने वाले हैं, मैं इसे देखने के लिए तैयार हूं'.

करीना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वे पिछली बार आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थी. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'वीरे दी वेडिंग 2', 'द क्रु' और 'तख्त' पाइपलाइन में है.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details