मुंबई:करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 2018 में रिलीज हुई थी. शशांक घोष ने 'वीरे दी वेडिंग' को डायरेक्ट किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. खबर आई है कि फिल्म मेकर अब इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी में है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल के लिए पहले ही तैयार हो चुकी है. फिल्म का कॉन्सेप्ट भी लॉक हो चुका है. फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है, जो आने वाले महीनों में फाइनल होने की उम्मीद है. एक बार यह पूरा हो जाने पर, कास्टिंग और अन्य लॉजिस्टिक्स पर विचार किया जाएगा. मेकर्स अगले साल फिल्म को फ्लोर पर उतार सकते हैं.