हैदराबाद :'बंगाली ब्यूटी' बिपाशा बसु 7 जनवरी को 44 साल की हो गई हैं, लेकिन एक्ट्रेस की गजब की खूबसूरती के आगे उनकी उम्र के ये 44 साल महज नंबर बनकर रह गए हैं. जी हां, बिपाशा आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को फैंस और सेलेब्स से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरे शेयर कर उन्हें बर्थडे पर विश कर रहे हैं. वहीं, बिपाशा के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर भी इस कड़ी में पीछे नहीं रहे हैं और उन्होंने भी पत्नी के बर्थडे पर प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है, जो किसी के भी दिल को छू लेगा, लेकिन यह क्या..बिपाशा ने तो पति करण को उल्टा समझा दिया..!
'हैप्पी बर्थडे माय लव'
करण और बिपाशा बॉलीवुड के स्वीट कपल में से एक है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है. वहीं, करण भी पत्नी बिपाशा के लिए प्यार में कोई कमी नहीं करते हैं और 7 जनवरी की सुबह उठते ही उन्होंने पत्नी को एक खास पोस्ट के साथ विश किया है.
करण ने लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक मेरे प्यार, आपका जीवन हर पल खुशियों से भरा रहे और हमेशा जगमगाता रहे, आपके सभी सपने और अरमान सच हों, ये साल का सबसे अच्छा दिन है. मैं आपको बोलने से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं. हैप्पी... हैप्पी... हैप्पी... बर्थडे माय लव बेबी स्वीटी, तुम मेरे लिए सब कुछ हो.'