मुंबईःएक्टर करण कुंद्रा ने सोमवार रात अपनी प्रेमिका तेजस्वी प्रकाश से अचानक मुलाकात की. करण 'नागिन-6' की सेट पर गए, जहां तेजस्वी देर रात तक शूटिंग कर रहीं थी. करण ने अपने सरप्राइज मोमेंट को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. तेजरन फैंस ने अभी हाल में दोनों के प्यार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा था, जहां मुंबई लौटे करण को रिसीव करने तेजस्वी एयरपोर्ट पर आई थीं. वहीं, इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर वीडियो दोनों के प्यार के मजबूत बान्डिंग को दिखाता है.
जब करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को दिया शानदार सरप्राइज, देखिए खूबसूरत एक्सप्रेशन - Karan Kundrra gave surprise
टीवी एक्टर और होस्ट करण कुंद्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को शानदार सरप्राइज दिया है. करण ने इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तेजस्वी खूबसूरत सा रिएक्शन देती दिखाई दे रही हैं.
करण कुंद्रा
बता दें कि सोमवार रात करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया. उनके द्वारा शूट किए गए वीडियो में तेजस्वी को 'नागिन' सेट से बाहर निकलते हुए और अपनी वैनिटी वैन की ओर जाते हुए दिखाया गया है. लेकिन, इससे पहले कि वह वैन में आती, करण उन्हें प्यारे से सरप्राइज से चौंका देते हैं. वीडियो में करण दूर से ही तेजस्वी को 'ओए नागिन' कहकर आवाज लगाते हैं. इसके बाद, तेजस्वी तेजी से करण की ओर दौड़कर आती हैं.