दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sid Kiara Wedding : 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की पूरी स्टार कास्ट की हुई शादी, यूजर्स बोले- अब इन जूनियर्स की बारी - सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी

Sid Kiara Wedding : साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की लीड स्टार कास्ट आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन की शादी हो चुकी है. अब सोशल मीडिया पर इनकी शादी की बातें बन रही हैं.

Sid Kiara Wedding
स्टूडेंट ऑफ द ईयर

By

Published : Feb 8, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 10:16 AM IST

मुंबई : 'शेरशाह' कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी साल 2023 में पति-पत्नी बन चुके हैं. सिद्धार्थ-कियारा की शादी बॉलीवुड में साल 2023 की अभी तक की सबसे बड़ी शादी है. इस साल अभी कितने स्टार्स के हाथ पीले होंगे फैंस को इसका इंतजार है. इधर, जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ ने कियारा संग सात फेरे ले उन्हें अपनी अर्धांगिनी बना लिया है. अब सिद्धार्थ-कियारा की शादी के बाद सोशल मीडिया पर बहुत ही अजीबो-गरीब ट्रेंड चल रहा है. दअरसल, फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की लीड स्टार कास्ट आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हो चुकी है और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' की स्टार कास्ट की शादी की चर्चा जोरों पर है.

ब्याह गई स्टूडेंट ऑफ द ईयर की पूरी लीड स्टार कास्ट

सोशल मीडिया पर साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इन तीनों सेलेब्स को फिल्ममेकर करण जौहर ने लॉन्च किया था. बात दें, आलिया ने बीते साल 14 अप्रैल बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर से शादी कर अपना घर बसाया था. आलिया भट्ट 6 नवंबर को एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं. वहीं, साल 2021 में वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा संग शादी की थी. ऐसे में अब फिल्म की लीड स्टार कास्ट ब्याह चुकी है.

सीनियर्स की हुई शादी अब जूनियर की बारी

इधर, सोशल मीडिया पर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की स्टार कास्ट की शादी होने के बाद अब स्टूडेंट ऑफ ईयर-2 की स्टार कास्ट की शादी की चर्चा हो रही है. स्टूडेंट ऑफ ईयर-2 में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे लीड रोल में थीं. इन तीनों सेलेब्स के रिलेशनशिप स्टेटस की बात करें तो टाइगर श्रॉफ एक्ट्रेस दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद सिंगल हैं. तारा सुतारिया की भी बॉयफ्रेंड आदर जैन संग ब्रेकअप की खबरें आ चुकी हैं और अनन्या का शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर संग ब्रेकअप हो चुका है. ऐसे में तीनों फिलहाल सिंगल हैं.

ये भी पढ़ें : Sid Kiara Wedding Wishes : आलिया भट्ट से वरुण धवन समेत इन सेलेब्स ने दी सिद्धार्थ-कियारा को दी शादी की बधाई

Last Updated : Feb 8, 2023, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details