दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

69th National Film Award: सिद्धार्थ-कियारा स्टारर 'शेरशाह' को फीचर फिल्म की कैटेगरी में स्पेशल जूरी अवॉर्ड, करण जौहर ने लिखा थैंक्यू नोट - करण जौहर ने लिखा थैक्यू नोट

'Shershah' won Special Jury Award: हाल ही में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 69th नेशनल अवॉर्ड्स डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी आयोजित की गई. जिसमें फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'शेरशाह' को स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया. जिसके लिए करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर थैंक्यू नोट लिखा है.

Shershah National Award-karan johar
शेरशाह नेशनल अवॉर्ड-करण जौहर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 9:02 PM IST

मुंबई: कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह के नाम अब एक और अचीवमेंट जुड़ गया है. हाल ही में आयोजित हुए 69वें नेशनल अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में फिल्म को स्पेशल जूरी अवॉर्ड से नवाजा गया. यह फिल्म दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बेस्ड है. जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक थैंक्यू नोट लिखा है.

'बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं'-करण जौहर
अवॉर्ड लेने के बाद करण जौहर ने कहा, 'डेब्यू के 25 साल बाद राष्ट्रीय पुरस्कारों में वापस आना उनके लिए बहुत खुशी की बात है, यह एक रोमांचक यात्रा रही है. 2021 में रिलीज हुई हमारी फिल्म शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की असल जिंदगी की कहानी है. हम पूरी दुनिया को बहादुरी भरी कहानी बताने की इजाजत देने के लिए हमेशा आभारी रहेंगे. इसमें एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने बहुत खूबसूरती अपना किरदार निभाया था. और विष्णुवर्धन ने कहानी को बखूबी ढंग से पर्दे पर उतारा था. हमें धर्मा प्रोडक्शंस और शब्बीर बॉक्सवाला पर बहुत गर्व है, अपूर्व मेहता और मैं दोनों यहां आकर बहुत सम्मानित, विनम्र और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं'. मेरे लिए ये साल काफी अच्छा रहा, कल ही मैंने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए. 1998 में मेरी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' रिलीज हुई, जिसने उस साल की बेहतरीन और लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था. 25 साल बाद, मैं यहां नेशनल अवॉर्ड्स में वापस आया हूं, और गर्व महसूस कर रहा हूं.

करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा थैंक्यू नोट
अवॉर्ड मिलने के बाद करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'शेरशाह' को स्पेशल जूरी अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई और साथ ही फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को थैंक्यू कहा. उन्होंने लिखा,'सबसे पहले मेरे मजबूत पिलर अपूर्व मेहता को को बहुत धन्यवाद. सिद्धार्थ मल्होत्रा जो कि फिल्म की जान हैं जिन्होंने विक्रम बत्रा जैसे किरदार को पर्दे पर बखूबी निभाया, और कियारा आडवाणी इंड्स्ट्री के सबसे स्पेशल आर्टिस्ट्स में से एक, उन्होंने डिंपल के किरदार को बहुत सरलता से निभाया'. इसके साथ ही करण ने बाकी टीम मेंबर और ऑडियंस का भी तहेदिल से धन्यवाद किया. और राष्ट्रपति द्वारा स्पेशल जूरी अवॉर्ड प्रदान करने की झलक शेयर की.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details