दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करण जौहर की 'गैंग' में हुई टाइगर श्रॉफ की एंट्री, फिल्ममेकर बोले- अब अच्छा टाइम शुरू - Tiger Shroff

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के हवाले से आई है. दरअसल, करण जौहर ने बताया है कि टाइगर उनकी टीम का हिस्सा बन गए हैं. आइए जानते हैं पूरी खबर.

करण जौहर
करण जौहर

By

Published : Nov 30, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 1:48 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ ने महज आठ सालों में फिल्म जगत में अपनी तगड़ी छाप छोड़ी है. टाइगर बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं और रियल स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं. टाइगर की फिटनेस का हर कोई कायल है. टाइगर भी अपने फिटनेस गोल सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर करते रहते हैं. अब टाइगर को लेकर एक बड़ी और ताजा खबर सामने आई. यह खबर बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के हवाले से आई है. दरअसल, करण जौहर ने बताया है कि टाइगर उनकी टीम का हिस्सा बन गए हैं. आइए जानते हैं पूरी बात.

करण जौहर की 'गैंग' में शामिल हुए टाइगर

फिल्ममेकर करण जौहर ने बुधवार (30 नवंबर) को कुछ देर पहले ही एक पोस्ट कर जानकारी दी है कि टाइगर श्रॉफ उनकी डीसीए (Dharma Cornerstone Agency) और धर्मा प्रोडक्शन का अहम हिस्सा बन गए हैं. करण ने टाइगर की एक तस्वीर के साथ इस पोस्ट में लिखा है, 'सम्मान...प्यार...उत्साह और अच्छी ऊर्जाओं के साथ मैं एक सॉलिड न्यूज शेयर करना चाहता हूं, टाइगर श्रॉफ हमारी टीम डीसीए और धर्मा मूवी फैमिली में शामिल हो गए हैं और उनका बहुत स्वागत है, हम सब ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं और नई ऊंचाईयों पर हैं..दोस्तों सीटी बजाओ, अब अच्छा समय शुरू हो गया है'.

करण संग टाइगर की फिल्में

बता दें, टाइगर ने साल 2019 में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर-2' में पहली बार करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में काम किया था. अब टाइगर फिल्म 'स्क्रू ढीला' में काम कर रहे हैं, जोकि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.

टाइगर की अपकमिंग फिल्में

टाइगर को पिछली बार फिल्म 'हीरोपंती -2' (2022) में देखा गया था. टाइगर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसमें वह फिल्म 'गणपथ' और 'बड़े मियां छोटे मियां' में लीड रोल में दिखेंगे. जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' में टाइगर कैमियो करते नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं :RC 15: राम चरण-कियारा आडवाणी का रोमांटिक सॉन्ग शूट पूरा, न्यूजीलैंड से आईं तस्वीरें

Last Updated : Nov 30, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details