मुंबई : करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह 'रब ने बना दी जोड़ी' में किसी और लीड एक्ट्रेस को देखना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से कहा था कि वह अनुष्का शर्मा को साइन न करें. वह चाहते थे कि आदि कथित तौर पर सोनम कपूर को लीड एक्ट्रेस के रूप में साइन करें. इसके बादजूद आदित्य ने अनुष्का को साइन किया. इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि वह अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद कर देंगे, लेकिन 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में अनुष्का के परफॉर्मेंस से वह काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद उन्होंने अनुष्का से माफी मांगने के बारे में सोचा.
अनुष्का शर्मा ने 2008 में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. 2016 में मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक इंटरव्यू में अनुष्का के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने कहा था, 'मैं अनुष्का शर्मा के करियर को पूरी तरह से खत्म करना चाहता था, क्योंकि जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे अनुष्का की तस्वीर दिखाई, तो मैंने उससे कहा, 'नहीं, नहीं, पागल यह क्या है, तुम उसे साइन कर रहे हो, तुम पागल हो! तुम को इस अनुष्का शर्मा को साइन करने की कोई जरूरत नहीं है'.