मुंबई :करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना तुम क्या मिले रिलीज कर दिया है. करण ने यहा गाना सबसे पहले 28 जून को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फिर इसके बाद इस यूट्यूब पर छोड़ा. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी से सजी इस फिल्म के पहले गाने तुम क्या मिले को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है.
क्या है करण जौहर के ट्रोल होने की वजह?
करण जौहर ने बीती 27 जून को बताया था कि सॉन्ग तुम क्या मिले 28 जून को 12 बजे रिलीज होगा. करण के इस पोस्ट में गाने के नाम के साथ अरिजीत सिंह और प्रीतम का नाम भी शेयर किया था, लेकिन अपने पोस्ट में करण जौहर ने गायिका श्रेया घोषाल के नाम का मेंशन नहीं किया था. अब गाना रिलीज होते ही लोगों को पता चला कि ना सिर्फ अरिजीत बल्कि श्रेया भी इस गाने को गा रही हैं तो वह भड़क उठे और अब वह करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं.