दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karan Johar : 'रॉकी और रानी...' के गाने 'तुम क्या मिले' पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे करण जौहर, वजह बनीं श्रेया घोषाल - Shreya Ghoshal tum kya mile

Karan Johar : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना तुम क्या मिले रिलीज होते ही इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. जानिए क्या है वजह.

Karan Johar
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

By

Published : Jun 28, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 1:43 PM IST

मुंबई :करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना तुम क्या मिले रिलीज कर दिया है. करण ने यहा गाना सबसे पहले 28 जून को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फिर इसके बाद इस यूट्यूब पर छोड़ा. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी से सजी इस फिल्म के पहले गाने तुम क्या मिले को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है.

क्या है करण जौहर के ट्रोल होने की वजह?

करण जौहर ने बीती 27 जून को बताया था कि सॉन्ग तुम क्या मिले 28 जून को 12 बजे रिलीज होगा. करण के इस पोस्ट में गाने के नाम के साथ अरिजीत सिंह और प्रीतम का नाम भी शेयर किया था, लेकिन अपने पोस्ट में करण जौहर ने गायिका श्रेया घोषाल के नाम का मेंशन नहीं किया था. अब गाना रिलीज होते ही लोगों को पता चला कि ना सिर्फ अरिजीत बल्कि श्रेया भी इस गाने को गा रही हैं तो वह भड़क उठे और अब वह करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं.

करण जौहर का पोस्ट, जिसमें श्रेया घोषाल का नाम नहीं है

करण जौहर को यूजर्स सुना रहे खरी-खरी

गाना सुनने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर बुरी-बुरी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, बड़े सिंगर को क्रेडिट ना देना उनकी आदत है'. एक ने गुस्से में लिखा है, टीजर मे श्रेया घोषाल का नाम कहां है?. एक लिखता है, प्रोमो में श्रेया घोषाल का नाम क्यों नहीं, क्या ये तुम्हारी ड्रीम टीम का हिस्सा नहीं हैं?. श्रेया घोषाल के बड़े फैन ने लिखा है, श्रेया घोषाल का नाम हो या ना हो, लेकिन वो हमारे दिल में हैं, उन्हें पहचान की जरूरत नहीं'.

तुम क्या मिले पर करण जौहर ट्रोल

बता दें, करण जौहर के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म आगामी 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Tum Kya Mile Song OUT : 'रॉकी और रानी....' से पहले गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज, रणवीर-आलिया ने याद दिलाए पुराने दिन
Last Updated : Jun 28, 2023, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details