दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RARKPK love Story : ...तो बॉलीवुड की इस जोड़ी की स्टोरी से इंस्पायर्ड है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', करण जौहर बोले- प्यार तो... - करण जौहर

करण जौहर ने अपनी हालिया सफल फिल्म की स्टोरी को लेकर हिंड दिया और बताया कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉलीवुड के एक फेमस कपल की कहानी से प्रेरित है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 6:43 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को 'कभी खुशी कभी गम', 'कुछ कुछ होता है' समेत कई सुपरहिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर करण जौहर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बड़ा संकेत दिया है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म की कहानी बचपन की दोस्त ट्विंकल खन्ना और उनके पति अक्षय कुमार ने फिल्म की कहानी को प्रभावित किया है.

एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने बताया कि मुझे उनकी शादी अच्छे से याद है. मैने उनके साथ कई बार टाइम स्पेंड किया है. मैंने उनके साथ डिनर किया है, उनके साथ खाना खाया है, साथ सैर किया हूं. दोनों में एक अलग तरह का प्यार है. दोनों अलग-अलग जगहों से हैं और ऐसे में प्यार को पाना या उसे पूरा करना आसान नहीं होता है. करण ने बताया कि खास बात है कि जब हम कोई रिश्ता ढूंढ रहे होते हैं तो हम खुद को उन जगहों पर रखते हैं, जहां हम सहज होते हैं. कुछ कुछ होता है निर्देशक ने आगे कहा कि लेकिन कल, आप कहीं भी किसी के भी प्यार में पड़ सकते हैं.

इस बीच फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म का परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा और फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ ही रोल में नजर आए हैं. फिल्म में कई दिग्गज स्टार्स भी नजर आए. शबाना आजमी, धर्मेंद्र, जया बच्चन भी फिल्म में अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें :Urfi Javed: दूपट्टे संग सूट पहन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं उर्फी जावेद, साथ में नजर प्रतीक सहजपाल
Last Updated : Sep 18, 2023, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details