मुंबई :पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर आगामी 25 मई को अपना 51वां जन्मदिन बेहद खास तरीके से मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस खास दिन के लिए करण जौहर ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा देने का भी प्लान तैयार कर लिया है. करण जौहर ने आज यानी 24 मई को बतौर डायरेक्टर अपने करियर के 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर करण जौहर ने बताया है कि वह खुद की डायरेक्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक कब जारी करेंगे. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है और उसके कैप्शन में यह सब जानकारी दी है.
कब रिलीज होगा फिल्म का फर्स्ट लुक
करण जौहर ने अपने पोस्ट में बताया है कि वह अपने 51वें जन्मदिन के मौके पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फर्स्ट लुक जारी करेंगे. वहीं, इस पोस्ट के साथ करण ने बताया है कि उन्होंने अपने बतौर डायरेक्टर करियर के 24 मई को 25 साल पूरे कर लिए हैं.