मुंबई :बॉलीवुड में बड़े धमाके की तैयारी हो रही है. मशहूर फिल्ममेकर और अपनी फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए फेमस करण जौहर अब एक्शन जोनर की फिल्मों में उतरने जा रहे हैं. करण जौहर अब दर्शकों का एक्शन और मारधाड़ वाली फिल्मों की ओर इंटरेस्ट को देखते हुए बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन को लेकर एक एक्शन फिल्म खुद डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर और वरुण धांसू एक्शन करते दिखेंगे.
यह धमाकेदार खबर उस वक्त आई है, जब करण जौहर 25 मई को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्या पता अपने बर्थडे के मौके पर करण जौहर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आ जाए.
क्योंकि करण जौहर ने क्लियर कर दिया है कि अपने बर्थडे पर खुद की डायरेक्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फर्स्ट लुक जारी करेंगे. इधर, कहा जा रहा है कि इस खास मौके पर करण जौहर बॉलीवुड के दो नौजवान एक्टर वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक एक्शन फिल्म का एलान भी कर सकते हैं.
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की ओर से बीती 23 मई की देर रात एक सरप्राइज पोस्ट फैंस के लिए सोशल मीडिया पर छोड़ा गया था. इस पोस्ट में लिखा था, '7 साल बाद यह कुर्सी भरने वाली है, एक ग्रैंड सेलिब्रेशन का होने जा रहा है, हमारे साथ जुड़े रहिए, हम आपसे कर मिलेंगे #25on25'. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हैं कि अब करण जौहर क्या धमाका करने जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं : Karan Johar : बर्थडे पर करण जौहर देंगे फैंस को बड़ा तोहफा, रिलीज करेंगे 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का First Look