हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्मों का शोर दुनियाभर में हैं. हिंदी सिनेमा में करण जौहर की तूती बोलती है. विदेशी फैंस भी करण जौहर की फिल्मों को देखने के लिए बैचेन रहते हैं. करण की पॉपुलैरिटी खुद किसी एक्टर से कम नहीं हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो आया है, जो करण के फैंस के लिए चौंकाने वाला है. इस वीडियो को सारा अली खान ने शेयर किया है.
सारा अली खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो लंदन का है. करण और सारा इन दिनों लंदन में वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं. इस दौरान करण और सारा को भूख लगती है और वो दोनों एक रेस्टोरेंट में जाते हैं.
वीडियो में देखेंगे करण एक रेस्टोरेंट में जाते हैं और पूछते हैं कि क्या आलिया भट्ट के नाम पर यहां टेबल बुक है? इस पर रेस्टोरेंट स्टाफ मेंबर कहता है कि नहीं फिलहाल कोई बुकिंग नहीं है, इसके बाद करण फिर पूछते हैं कि क्या कोई भी बुकिंग नहीं है 4 लोगों के लिए? तो मेंबर फिर मना करता है और करण वहां से अपना मुंह लटका कर चले जाते हैं.