मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 6 फरवरी को जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शनिवार को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फैमिली के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं. वहीं सिड-कियारा की शादी में शामिल होने के लिए अब गेस्ट भी जैसलमेर पहुंचने लगे हैं. कुछ गेस्ट को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. पैपराजी ने एयरपोर्ट पर करण जौहर, शाहिद कपूर जैसे कई सितारों को अपने कैमरे में कैद किया है.
खबर है कि कियारा ने अपनी शादी में फिल्म 'कबीर सिंह' के को-स्टार शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा को इनवाइट किया है. आज (5 फरवरी को) इस शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा को जैसलमेर के लिए रवाना होते समय कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया. शाहिद ने कूल एथलेजर का चुनाव किया, जबकि मीरा अपने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिखीं.
करण जौहर भी ऑल-ब्लैक लुक में कलिना एयरपोर्ट पर नजर आए. इसके अलावा आरती शेट्टी और प्रोड्यूसर शबीना खान ने भी जैसलमेर का रुख किया है. कियारा आडवाणी की पहली फिल्म 'फुगली' की प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. वहीं सिड की फैन ट्वीट के अनुसार, 'सिड-कियारा की शादी में जा रहे आकाश अंबानी की कार एयरपोर्ट पर देखी गई है.'
रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में नजर आएंगे. हालांकि शनिवार को इक्का-दुक्का डिजाइनर को भी कियारा के साथ महल में देखा गया. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 6-7 फरवरी को होने वाले अपने शादी फंक्शन में 'नो फोन पॉलिसी' की घोषणा की है. कपल ने अपने मेहमानों और होटल के कर्मचारियों से सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा नहीं करने के लिए कहा है. शादी की पहली तस्वीरें सिद्धार्थ और कियारा पोस्ट करेंगे. राजस्थान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की एक और स्टार शादी का गवाह बनने के लिए तैयार है, जो रेगिस्तानी राज्य में 2023 की पहली बॉलीवुड शादी है.
यह भी पढ़ें:Sidharth Kiara Wedding: परिवार संग कियारा आडवाणी पहुंची जैसलमेर, मनीष मल्होत्रा भी आए नजर