दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KWKJ में करण जौहर का खुलासा, एडल्ट फिल्म के लिए कियारा नहीं ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद

करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण में इस हफ्ते पहुंचे हैं कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर. इस दौरान एपिसोड में करण जौहर ने वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज को लेकर खुलासा किया है.

Etv Bharat
कियारा आडवाणी

By

Published : Aug 25, 2022, 2:06 PM IST

मुंबई: करण जौहर का फेमस चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) मजेदार गॉसिप से भरा रहता है. इस बार शो में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी पहुंचे. चैट शो के दौरान शाहिद और कियारा ने कई मजेदार खुलासे किए. वहीं, करण जौहर ने इस एपिसोड में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई अपनी एडल्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज़ को लेकर कई खुलासे किए. करण जौहर ने खुलासा कर स्टोरी के बारे में बताया कि इसके लीड किरदार थे कियारा आडवाणी और विकी कौशल. हालांकि कियारा इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं.

उन्होंने कहा कि ये फिल्म कियारा के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई और कियारा को एक्ट्रेस के तौर पर बड़ी पहचान मिली. करण ने बताया कि उनकी पहली पसंद कृति सैनन थीं. करण ने बताया कि ये फिल्म कृति सैनन को ऑफर की थी, लेकिन कृति ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें ये फिल्म करने से मना कर दिया है. इस सीन से कृति सैनन की मां को ऐतराज था. दरअसल इस फिल्म में एक सीन था जहां एक्ट्रेस पूरे परिवार के सामने एक वाईब्रेटर के सहारे आत्म सुख लेने लगती है.

वहीं, करण जौहर ने बताया कि उन्हें नहीं लगा था कि ये फिल्म कोई भी रिजेक्ट करेगा. उनका मानना था कि खुद को शारीरिक तौर पर सुखी करने का हक़ महिलाओं को भी है और इसलिए ये फिल्म उन्हें ज़रूरी लगी थी. यही कारण था कि उन्होंने बेहिचक इस फिल्म के लिए कृति को अप्रोच किया था. वहीं, शाहिद कपूर ने इस फिल्म को लेकर उसकी तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने जब ये फिल्म देखी थी और उसके बाद कियारा से पहली बार मिले तो उन्होंने कियारा से इसके बारे में बात की और उनकी खूब तारीफ की थी.

एक एक्टर के तौर पर ये बेहद मंझा हुआ सीन था. कॉफी विद करण में कियारा आडवाणी ने बताया कि सब उन्हें मैगज़ीन और अखबारों में धर्मा की फेवरिट लड़की बुलाते हैं. लेकिन गोविंदा नाम मेरा के बाद करण जौहर ने उन्हें अब तक किसी धर्मा फिल्म में साईन नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- Raju Srivastava Health, राजू श्रीवास्तव को आया होश, 15 दिनों से हैं अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details