करण जौहर ने की विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' की तारीफ, बोले- फिल्म अच्छे मार्क्स से पास हुई - करण जौहर 12 वीं फेल तारीफ
Karan johar praises 12th fail: विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12 वीं फेल को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी इसकी जमकर तारीफ की है. हाल ही में करण जौहर विक्रांत मैसी की इस फिल्म को सराहा है.
मुंबई:विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इसके साथ ही दर्शकों और क्रिटिक्स की भी इस फिल्म को खूब सराहना मिली है. अब इसकी तारीफ करने वालों की लिस्ट में फिल्म मेकर करण जौहर का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने इस फिल्म की तारीफ की है.
करण जौहर बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म मेकर्स में से एक हैं. अपने लंबे करियर में उन्होंने इंडस्ट्री को करीब से देखा है और दर्शकों की नब्ज जानते हैं. हाल ही में, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक ने विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल की तारीफ की और बताया कि कैसे कुछ फिल्में इस दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ देती है.
एक इंटरव्यू में जब करण से पूछा गया कि अगर कभी उन्हें ओटीटी और थिएटर पर फिल्म रिलीज करने के ऑप्शन को चुनना पड़े तब वे क्या करेंगे. या फिर ओटीटी और थिएटर रिलीज के फॉर्मुले को कैसे समझे. तब उन्होंने कहा, 'फिल्मों के कुछ टॉपिक ऐसे हैं जो ओटीटी पर ही चलते हैं, कुछ फिल्में सिर्फ ओटीटी के लिए ही बनी है. वहीं कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें बड़े पर्दे पर रिलीज करना ही सही है. लेकिन कुछ अपवाद हैं जैसे 12वीं फेल. 12वीं फेल ने इस एग्जाम को अच्छे मार्क्स से पास किया है. इसे कोई नहीं कह सकता है कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होनी चाहिए या थिएटर में.
उन्होंने कहा, 'ये एक बेहतरीन डिजिटल फिल्म है लेकिन इसने कमर्शियल लेवल पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म की पूरी टीम और वेटरन विधु विनोद चोपड़ा को बधाई'. 12वीं फेल को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है वहीं इसमें विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया है.