मुंबई:फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह है. करण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर के साथ काम करने को लेकर बात की है. फिल्म डायरेक्टर ने बताया कि रणबीर सिंह के साथ रहना मतलब दो एक समय पर दो लोगों के साथ रहने के जैसा है. आगे बताया कि रणवीर का 24 घंटा और 7 दिन एक जैसा नहीं रहता है. वह दिन के 10 से 12 घंटे प्रोजेक्ट करते है, और बाकी के बचे घंटे वह इंसान गायब हो जाते है.
उन्होंने बताया कि रणवीर कुछ समय के लिए बहुत शांत इंसान बन जाते है, जो सॉन्ग सुनते है, अकेले रहते है, बाहर नहीं जाते है. करण जौहर ने कहा कि रियल में रणवीर पार्टी में नहीं जाते है. रणबीर सिंह के 4 से 5 दोस्त है, जिससे वह मिलते है. इसके अलावा वह अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ समय बिताना पसंद करते है. करण ने आगे बताया कि वह चुप रहता है कि आपको पता ही नहीं चलेगा वह कहां है.