दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karan Johar: रणवीर सिंह पर बोले करण जौहर- बहुत शांत इंसान हैं वो, मगर... - Ranbir Singh is actually not one but two persons

डायरेक्टर करण जौहर ने बताया कि रणवीर सिंह किस तरह के इंसान है. रणवीर के साथ रहना मतलब एक समय में दो लोगों के साथ रहने के जैसा है. वह बहुत शांत इंसान हैं.

Karan Johar on  Ranveer Singh
करण जौहर और रणवीर सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 3:02 PM IST

मुंबई:फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह है. करण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर के साथ काम करने को लेकर बात की है. फिल्म डायरेक्टर ने बताया कि रणबीर सिंह के साथ रहना मतलब दो एक समय पर दो लोगों के साथ रहने के जैसा है. आगे बताया कि रणवीर का 24 घंटा और 7 दिन एक जैसा नहीं रहता है. वह दिन के 10 से 12 घंटे प्रोजेक्ट करते है, और बाकी के बचे घंटे वह इंसान गायब हो जाते है.

उन्होंने बताया कि रणवीर कुछ समय के लिए बहुत शांत इंसान बन जाते है, जो सॉन्ग सुनते है, अकेले रहते है, बाहर नहीं जाते है. करण जौहर ने कहा कि रियल में रणवीर पार्टी में नहीं जाते है. रणबीर सिंह के 4 से 5 दोस्त है, जिससे वह मिलते है. इसके अलावा वह अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ समय बिताना पसंद करते है. करण ने आगे बताया कि वह चुप रहता है कि आपको पता ही नहीं चलेगा वह कहां है.

करण ने रणवीर के राशि का किया खुलासा
करण ने बताया कि मुझे आश्चर्य है कि वह मिथुन राशि का नहीं है. असल में रणवीर सिंह दो लोग है. दूसरा इंसान रणवीर का ऐसा है जो आपसे कभी नहीं मिलेगा. रणवीर ऐसे नहीं हैं.आगे कहा कि रणवीर सिंह ने जो भी सफर तय कर इंस्टाग्रामर्स और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात भी की है. फिल्म 'रॉकी और रानी' की प्रेम कहानी के जरिए सिनेमाघरों में दमदार वापसी की है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.

हाल ही फिल्म से जुड़े बातों को करण ने इंटरव्यू के दौरान बताया है. फिल्म के कहानी को लेकर करण ने बताया था कि यह अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के जीवन से प्रेरित होती है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट नजर आई.

यह भी पढ़ें:Ganesh Chturthi 2023: इन साउथ सुपरस्टार्स ने किया बप्पा का धूमधाम से वेलकम, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details